scorecardresearch
 

बिपाशा-ईशा में नहीं तरकरार

हीरोइनों के बीच तकरार कोई नई बात नहीं है. हाल ही में कंगना रनोट और प्रियंका चोपड़ा के बीच रार सबके सामने आ गई है तो कुछ दिन पहले बिपाशा बासु और ईशा गुप्ता के बीच तल्खी भी चर्चा में थी.

Advertisement
X
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता

हीरोइनों के बीच तकरार कोई नई बात नहीं है. हाल ही में कंगना रनोट और प्रियंका चोपड़ा के बीच रार सबके सामने आ गई है तो कुछ दिन पहले बिपाशा बासु और ईशा गुप्ता के बीच तल्खी भी चर्चा में थी. हालांकि ईशा ने इन सभी अफवाहों को बेबुनियाद बताया है.

उन्होंने कहा कि बिपाशा के साथ फिल्म में उनका कोई भी दृश्य साथ नहीं फिल्माया गया है. दोनों साजिद खान की हमशकल्स में एक साथ नजर आएंगी. जहां बिपाशा-रितेश देशमुख के साथ जोड़ी जमाएंगी वहीं ईशा सैफ अली खान के साथ दिखेंगी. इसलिए भी किसी प्रकार की प्रतिस्पर्धा का सवाल ही नहीं उठता है.

राज-3 में भी दोनों अभिनेत्रियों ने एक साथ काम किया था और उस दौरान भी उनके बीच कोई विवाद नहीं था. उस फिल्म में दोनों इमरान हाशमी के साथ ही थी शायद उसी वजह से अफवाहों को और हवा मिल गई थी. ईशा का मानना है कि बिपाशा उनकी सीनियर है और वो उनकी इज्जत करती हैं और उनके मन में उनके खिलाफ कोई खटास नहीं है. ईशा ने सभी अफवाहों का खंडन कर दिया है. फिलहाल वो लंदन में हम्शकल्स की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement
Advertisement