scorecardresearch
 

लाइव कंसर्ट में निक ने प्रियंका चोपड़ा को कहा I LOVE U, लोग बोले- ये सच्चा प्यार

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस मोस्ट लविंग कपल है. तस्वीरों में अक्सर दोनों का प्यार झलकता है. अब लववर्ड की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें निक प्रियंका को आई लव यू कह रहे हैं.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

  • साइन लैंग्वेज में प्रियंका को आई लव यू कह रहे हैं निक
  • फोटो में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी नजर आ रही हैं
  • फैन्स को पसंद आ रहा है निक जोनस का रोमांटिक अंदाज
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस मोस्ट लविंग कपल है. तस्वीरों में अक्सर दोनों का प्यार झलकता है. अब लववर्ड की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें निक प्रियंका को आई लव यू कह रहे हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर निक जोनस के लाइव कंसर्ट की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फोटो में निक ऑडियंश में खड़ी प्रियंका को साइन लैंग्वेज में आई लव यू कह रहे हैं. इंटरनेट पर इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. फोटो में प्रियंका की मां मधु चोपड़ा भी नजर आ रही हैं.

तस्वीर पर लोग कमेंट कर रहे हैं- "ये सच्चा प्यार है." निक का लविंग जेस्चर की लोग तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- काश ये वीडियो होता, जिसमें "प्री" के सारे एक्सप्रेशन कैद होते.

Advertisement

दूसरे यूजर ने लिखा- कीमती. इन दोनों का लव बेहद कीमती है. भगवान इन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे. ये बहुत ही प्यारा है और बहुत खूबसूरत जैसे कमेंट फोटोज को मिल रहे हैं.

View this post on Instagram

Ok, I'm done, Nick telling "I love you" to Pri in sign language is the cutest thing, since the concert a few months ago I've been waiting for this ❤❤❤❤❤😭😭😭😭😭 (the third pic is only reference of her position, I don't know in which moment was taken that pic🥰) . . . #MrAndMrsJonas #PriyankaChopra #NickJonas #DesiGirl #NationalJiju #nickyanka #Prick #JonasBrothers #Hollywood #Bollywood #Queen #NPLegacy #NP #PriyankaChopraJonas #Love #IBelieve #HappinessBegins

A post shared by NP Globaldomination (@nplegacy) on

हाल ही में प्रियंका और निक की जो जोनस की बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सामने आई थीं. फोटो में दोनों ब्लैक कलर के आउटपिट में नजर आए थे. दोनों की बॉन्डिंग तस्वीरों में साफ देखने को मिली.

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा दिसंबर 2018 में निक जोनस संग शादी के बंधन में बंधी थीं. उनकी शाही शादी खूब चर्चा में रही. वर्क फ्रंट पर प्रियंका 3 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं. वो फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगी. फिल्म में फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement