एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके एक्स-मैनेजर प्रकाश जाजू के बीच लंबे समय तक चली जंग अब खत्म हो गई है. दोनों ने लंबे समय से अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहे केस को 15 साल बाद वापस ले लिया है.
दरअसल, बॉलीवुड में शुरुआती दिनों में प्रियंका चोपड़ा अपने पूर्व मैनेजर प्रकाश जाजू के साथ एक चर्चित विवाद में फंस गई थी. उनके मैनेजर प्रकाश ने 2004 में अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रियंका के खिलाफ एक क्रिमिनल केस फाइल किया था. उनका कहना था कि प्रियंका ने उनके लीगल कॉन्ट्रैक्ट के साथ छेड़छाड़ की थी और प्रियंका ने बिना किसी सूचना के उन्हें नौकरी से निकाल दिया था. खबरों के मुताबिक, इसके बाद जाजू ने प्रियंका के करियर को बर्बाद करने के मकसद से कई गंभीर आरोप लगाए. प्रियंका ने भी अपने बचाव में जवाब दिए थे.
View this post on Instagram
इस मामले को 15 साल हो गए हैं. तबसे लेकर अब तक दोनों पार्टियां एक दूसरे से लड़ रही हैं. लेकिन अब स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के बीच यह कानूनी लड़ाई आखिर खत्म हो गई है. दोनों पार्टियों ने केस वापस लेने का फैसला किया है.
साल 2004 में एक इंटरव्यू के दौरान जाजू ने कहा था, 'उसकी (प्रियंका) मां ने मुझे उसके करियर की देखभाल करने के लिए कहा जब तक वह शादी नहीं कर लेती. मेरा प्रियंका के साथ कानूनी अनुबंध है और वह इसके खिलाफ गई है. मेरे काम के बारे में मुझे बताने से पहले उसे अपने कॉन्ट्रैक्ट के साथ छह महीने का नोटिस देना होगा. उसने अचानक सभी को मैसेज भेजकर कहा कि मेरी सेवाएं समाप्त हो गई हैं. उसके पिता ने व्यापार साक्षात्कार में एक नोटिस जारी किया.'
View this post on Instagram
अंधेरी कोर्ट में 13 जुलाई को प्रियंका की मां डॉ. मधु चोपड़ा और प्रकाश जाजू ने मिलकर अपने मन मुटाव को सुलझा लिया. मजिस्ट्रेट ने प्रियंका चोपड़ा को एक वीडियो कॉल किया और केस वापस लेने की पुष्टि की. प्रियंका ने पॉजीटिव जवाब दिया और कहा कि जाजू और उसके बीच लंबे युद्ध का अंत हुआ.