scorecardresearch
 

साउथ की इस एक्ट्रेस पर लगा ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप, अरेस्ट

टीवी और फिल्म की लोकप्रिय अभिनेत्री अश्वथी बाबू को ड्रग्स रखने के आरोप में कोच्चि में उनके ड्राइवर के साथ गिरफ्तार होने की खबरें सामने आ रही हैं. 

Advertisement
X
Aswathy Babu, PHOTO credit- Tollywood.com
Aswathy Babu, PHOTO credit- Tollywood.com

मलयालम टीवी और फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री अश्वथी बाबू को ड्रग्स रखने के आरोप में कोच्चि (केरल) में उनके ड्राइवर के साथ गिरफ्तार करने की खबरें सामने आ रही हैं. त्रिकक्करा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने गिरफ्तारी की खबर को कन्फर्म भी किया है. 

दिलीप कुमार की प्रॉपर्टी पर बिल्डर की नजर, पत्नी शायरा बानो ने PM से लगाई गुहार

आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने के अनुरोध पर कहा, "अश्वथी और उनके ड्राइवर को रविवार को उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वे यहां अपने आवास के नजदीक एक कस्टमर को एमडीएमए नामक ड्रग्स देने का इंतजार कर रहे थे."

PAK में रिलीज नहीं होगी नवाज की मंटो, जानिए क्या बोलीं नंदिता

अधिकारी ने बताया, "उनकी गिरफ्तारी दर्ज की गई है और इस मामले में और विवरण जुटाने के लिए एक विस्तृत जांच शुरू की गई है."

Advertisement

अश्वथी तिरुवनंतपुरम से हैं और उन्होंने कई फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक "एमडीएमए" आमतौर पर देर रात की पार्टियों में लिया जाता है. पुलिस ने बताया कि रविवार की गिरफ्तारी मुखबिर की एक सूचना के आधार पर हुई.

Advertisement
Advertisement