मिस यूनिवर्स 2018 प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं भारत की नेहल चुडासमा टॉप-20 में अपनी जगह नहीं बना पाईं. बैंकॉक में आयोजित इस कॉन्टेस्ट में फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे के सिर पर मिस यूनीवर्स 2018 का ताज सजा.
कॉन्टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टैमरिन ग्रीन फर्स्ट रनर-अप और वेनेजुएला की स्थेफनी गुटरेज सेकंड रनर अप रहीं. नेहल के टॉप-20 में जगह ना बना पाने से भारतीय फैंस खासा निराश हैं.
Miss Universe 2018 is... PHILIPPINES! pic.twitter.com/r2BkN8JpXh
— Miss Universe (@MissUniverse) December 17, 2018
रेड कलर के हाई स्लिट गाउन में मिस यूनिवर्स का ताज सिर पर पहने कैटरिओना ग्रे काफी एक्साइटेड नजर आईं. मिस यूनिवर्स 2017 डेमी ले नेल-पीटर्स ने उन्हें ताज पहनाया. खिताब जीतने के बाद कैटरिओना की खुशी का ठिकाना नहीं था.
टॉप-20 में आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, कोस्टा रिका, कुराको, ग्रेट ब्रिटेन, हंगरी, इंडोनेशिया, आयरलैंड, जमैका, नेपाल, फिलीपींस, पोलैंड, प्यूटरे रिको, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैंड, अमेरिका, वेनेजुएला और वियतनाम की कंटेस्टेंट शामिल हुईं. इस शो का आयोजन 5 बार एमी अवॉर्ड जीत चुके स्टीव हार्वी ने किया.
Introducing your newly crowned #MissUniverse 2018 @catrionaelisa. 👑 pic.twitter.com/SXGIDw2nlm
— Miss Universe (@MissUniverse) December 17, 2018
Top 3 Final Word: Miss Universe Philippines#MissUniverse LIVE on @FOXtv. pic.twitter.com/W6Vwfy10k0
— Miss Universe (@MissUniverse) December 17, 2018
कौन हैं नेहल चुडासमा?
नेहल गुजरात से हैं. वे मॉडल होने के अलावा फिटनेस कंसलटेंट, होस्ट भी हैं. वे मिस डीवा 2018 और मिस यूनिवर्स इंडिया 2018 का खिताब जीत चुकी हैं. फेमिना मिस गुजरात कॉन्टेस्ट में वे टॉप-3 फाइनलिस्ट बनी थीं. उन्होंने मुंबई के ठाकुर कॉलेज ऑफ साइंस एंड कॉमर्स से बैचलर डिग्री ली है.
मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में ट्रांसजेंडर प्रतियोगी ने लिया हिस्सा
मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में पहली बार ट्रांसजेंडर कैंडिडेट ने हिस्सा लिया था. स्पेन की ऐंजेला पॉन्स प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं. हालांकि वे टॉप 20 में जगह नहीं बना पाईं. लेकिन जब वे स्टेज पर आईं तो वहां मौजूद लोगों ने उन्हें जमकर चियर अप किया.