scorecardresearch
 

मलंग स्टार्स संग दिशा पाटनी की वर्चुअल मीट‍िंग, शेयर की फोटो

बॉलीवुड के स्टार्स लगातार सोशल मीडिया पर लाइव जा रहे है. ऐसे में वे एक दूसरे से बातचीत भी करते है और फैन्स से भी जुड़ते हैं. इसके साथ ही कई सेलेब्स अपने दोस्तों और पुराने को-स्टार्स संग वीडियो कॉल पर बात कर स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ दिशा पाटनी ने भी किया.

Advertisement
X
दिशा पाटनी
दिशा पाटनी

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते सभी अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में दोस्तों से मिलना और बाहर जाना नहीं हो पा रहा है. लेकिन लोगों ने वीडियो कॉल्स के जरिए एक दूसरे को देखने और उनके साथ समय बिताने का तरीका निकाल लिया है. आजकल लॉकडाउन के समय में सभी एक दूसरे के साथ इंटरनेट और वीडियो कॉल की मदद से जुड़े हैं.

इसी जरिए से हाल ही में एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने अपने फेवरेट बॉयज से बातचीत की. बॉलीवुड के स्टार्स लगातार सोशल मीडिया पर लाइव जा रहे है. ऐसे में वे एक दूसरे से बातचीत भी करते है और फैन्स से भी जुड़ते हैं. इसके साथ ही कई सेलेब्स अपने दोस्तों और पुराने को-स्टार्स संग वीडियो कॉल पर बात कर स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ दिशा पाटनी ने भी किया.

Advertisement

दिशा ने यूं की मलंग के स्टार्स संग मस्ती

दिशा पाटनी ने अपनी फिल्म मलंग के एक्टर्स कुणाल खेमू, अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर से बातचीत की. इस बातचीत की फोटो दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. आप इन सभी एक्टर्स को घर में चिल करते देख सकते हैं. दिशा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'सिर्फ सकारात्मकता मिलेगी यहां. मेरे फेवरेट बॉयज के साथ क्वारनटीन रीयूनियन.' वहीं अनिल कपूर ने भी ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी और कुणाल खेमू के साथ वर्चुअल मलंग वेडनेसडे का मजा लेते हुए.'

View this post on Instagram

Positive vibes only🌸 quarantine reunion with my favourite boys❤️🌸

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

इस फोटो में अनिल कपूर के हाथ को भी देखा जा सकता है. लगता है कि वो कुछ काम या एक्सरसाइज कर रहे हैं. ऐसे में अनिल ने दिशा के पोस्ट पर कमेंट कर खुद के लिए लिखा, 'ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर.'

बता दें कि इन सभी सितारों को पिछली बार फिल्म मलंग में देखा गया था. डायरेक्टर मोहित सूरी ने इस फिल्म को बनाया था और जनता और क्रिटिक्स से इसे ठीक रिव्यू मिले थे. इस फिल्म के जल्द डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने की चर्चा है. दिशा पाटनी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे सलमान खान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई में काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement