scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 10: दूसरी शादी को तैयार भारती के पति हर्ष, करिश्मा तन्ना को किया प्रपोज

खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में कई तरह के ट्विस्ट एंड टर्नस देखने को मिल रहे हैं. इन सब के बीच हर्ष लिंबाचिया ने करिश्मा तन्ना को प्रपोज कर दिया है. जानें क्यों?

Advertisement
X
हर्ष लिंबाचिया, करिश्मा तन्ना
हर्ष लिंबाचिया, करिश्मा तन्ना

खतरों के खिलाड़ी का सीजन 10 दर्शकों को पसंद आ रहा है. शो में दिखाए जा रहे टास्क दर्शकों को डरा भी रहे हैं और एंटरटेन भी कर रहे हैं. सभी कंटेस्टेंट अपनी पूरी ताकत के साथ एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

हर्ष ने किया करिश्मा को प्रपोज

इस रियलिटी शो में खतरनाक टास्क के साथ-साथ मस्ती भी काफी देखने को मिल रही है. इस बार भी दर्शकों को मनोरंजन का दोगुना डोज मिल रहा है. शो का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को प्रपोज कर रहे हैं. जी हां, एक टास्क के दौरान हर्ष और करिश्मा एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आए.

अब हुआ यूं है कि हर्ष और करिश्मा काफी ऊंचाई पर हैं. दोनों एक छोटे से प्लेटफॉर्म पर खड़े हैं. अब इस खतरनाक से दिखने वाले टास्क में मनोरंजन का तड़का लगा दिया है हर्ष लिंबाचिया ने जिन्होंने करिश्मा को प्रपोज कर दिया है. वो कहते सुनाई दे रहे हैं, 'मेरी दूसरी शादी तुमसे ही होगी, कम टू मी बेबी'. करिश्मा भी कह रही हैं कि वो सात समुंदर पार उन्हीं के पास आई हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Censors will need one more rating now. not A or UA but FW -- stuff you cannot watch while having lunch or dinner 🙈🙊 #khatronkekhiladi #ColorsTv @colorstv #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बलराज के छूटे पसीने

करिश्मा-हर्ष की जुगलबंदी के अलावा शो में कई खतरनाक टास्क भी देखने को मिल रहे हैं. किसी को मुंह से सांप उठाने हैं तो किसी को कीड़े-मकौड़ों के साथ करना है संघर्ष. इन सभी टास्क को देख कई कंटेस्टेंट के पसीने छूट गए हैं. कॉमेडियन बलराज तो काफी सहम गए हैं. वो बार-बार कहते सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें अब पता चला है कि वो सांपो से डरते हैं.

शहनाज के बाद शेफाली का टिकटॉक वीडियो वायरल, खुशी में फैंस ने रख दी ये मांग

क्या एक था टाइगर के जरिए फिर दहाड़ेंगे सलमान, ट्रेंड करने लगा #Tiger3

शो में करिश्‍मा तन्‍ना, रानी चटर्जी, करण पटेल, आरजे मलिष्‍का, अदा खान, श‍िविन नारंग, धर्मेश येलांदे, बलराज स्‍याल, तेजस्‍वी प्रकाश, अमृता खानविलकर शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement