scorecardresearch
 

ब्रेकअप के बाद कटरीना बोलीं, ऐसा हो सपनों का राजकुमार

कटरीना कैफ जैसी गर्लफ्रेंड की चाहत तो हर लड़के को होगी लेकिन उनके सपनों का राजकुमार कैसा होगा? हाल ही में उन्होंने बताया कि वह अपने पार्टनर में क्या खूबियां देखती हैं...

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद कटरीना कैफ ने खुलासा किया है कि उनका परफेक्ट पार्टनर कैसा होना चाहिए. आज भले ही कटरीना एक ऐसे मुकाम पर हैं जहां दुनिया भर के लोग उनके दीवाने हैं. लेकिन एक ऐसा भी समय था जब कोई उन्हें पसंद नहीं करता था. कैट खुद बताती हैं कि जब वह स्कूल में थीं, तब कोई उन्हें पसंद नहीं करता था.

एक चैट शो में कटरीना ने बताया , 'मैं कर्क राशि की हूं और ऐसी लड़कियां शर्मीली होती हैं. मैं किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी. न तो मैं ज्यादा पॉपुलर थी और न ही लोग मुझे पसंद करते थे. स्कूल में मेरा पहला दोस्त एक इंडियन लड़का था और वह मेरे साथ बहुत अच्छे से पेश आता था. जब मैं 16 साल की हुई तबसे मैंने दोस्त बनाने शुरू किए और मैं थोड़ी बहुत पॉपुलर होने लगी.'

Advertisement

सलमान खान और रणबीर कपूर जैसे पॉपुलर एक्टर्स के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद फिलहाल कैट की सोच काफी बदल चुकी है. वह खुद को मैच्योर मानती हैं और बताती हैं कि अब वह जिस इंसान को भी डेट करेंगी उसके व्यक्तित्व, आसपास की आभा (ऑरा) और लोगों के प्रति उसके आकर्षण पर भी ध्यान देंगी.

कटरीना ने कहा कि उनके पार्टनर के आसपास पॉजिटिव वाइब्स होनी चाहिए और उसमें से अच्छी महक आनी चाहिए. पता नहीं रणबीर कपूर ये सब बातें सुन रहे हैं या नहीं!

फिलहाल कैट अपनी फिल्म 'फितूर' के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और तब्बू भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Advertisement