scorecardresearch
 

सलमान के घर गणपति पूजा में पहुंची कटरीना कैफ

सलमान खान और कटरीना कैफ के बीच के फासले लगता है कम हो गए हैं, तभी तो सलमान खान की बहन अलवीरा के घर गणपति विसर्जन पर कटरीना कैफ भी नजर आईं.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ

सलमान खान और कटरीना कैफ के बीच के फासले लगता है कम हो गए हैं, तभी तो सलमान खान की बहन अलवीरा के घर गणपति विसर्जन पर कटरीना कैफ भी नजर आईं.

इन दिनों बॉलीवुड बाप्पा के दरबार में नतमस्तक है. सलमान खान इस बार बहन अलवीरा के घर गणपति लेकर आए और खूब झूमकर गणपति की पूजा की. बॉलीवुड की तमाम हस्तियां भी सलमान के घर पहुंची.

गणपति विसर्जन के मौके पर जब कटरीना अलवीरा के घर पहुंची तो इसकी रौनक ही बदल गई. सलमान के पूरे परिवार ने कटरीना का स्‍वागत किया. सलमान के भाई सोहेल खान भी कटरीना के साथ बातचीत करते नजर आए, लेकिन कटरीना जैसे ही पंडाल में पहुंची सलमान वहां से कहीं चले गए.


यूं तो इन दिनों बॉलीवुड में खबरें हैं कि सलमान और कटरीना के बीच सब खत्‍म हो गया है पर इस तरह सलमान के घर की पूजा में कटरीना का पहुंचना चौंकाने वाला है.


पिछले कुछ समय से खबरें आ रही थी कि कटरीना और सलमान अब एक दूसरे से मिलते ही नहीं. यहां तक कि जन्‍मदिन के मौकों पर भी दोनों नहीं मिलते हैं, लेकिन सलमान के घर पहुंची कटरीना ने इतना तो साफ कर दिया कि दोनों के बीच दोस्‍ती का रिश्‍ता अभी बचा है, भले ही बप्‍पा के पंडाल में दोनों साथ नजर नहीं आए.

Advertisement
Advertisement