scorecardresearch
 

करीना को डरहम यूनिवर्सिटी से आया न्योता, लेक्चर देने का मिला मौका

करीना कपूर का नाम मौजूदा दौर की बड़ी अभिनेत्रियों में लिया जाता है. बॉलीवुड में उनका करियर शानदार रहा है और वो अपने अभिनय और अंदाज के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. इसका ताजा उदाहरण सामने आया है. उन्हें यूके के डरहम यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने का न्योता मिला है.

Advertisement
X
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान

करीना कपूर का नाम मौजूदा दौर की बड़ी अभिनेत्रियों में लिया जाता है. बॉलीवुड में उनका करियर शानदार रहा है और वो अपने अभिनय और अंदाज के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. इसका ताजा उदाहरण सामने आया है. उन्हें यूके के डरहम यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने का न्योता मिला है.

खबरों के मुताबिक, डरहम से उनके लिए इनविटेशन आया है और वो वहां गेस्ट लेक्चर देने जाएंगी. 3 इडियट्स फिल्म में काम कर चुकीं करीना का करियर शानदार रहा और उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया और आज भी वो बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में शुमार हैं.

इंटरनेट पर वायरल हुईं करीना की बिकिनी फोटो, लोगों ने कहा- फोटोशॉप्ड

शादी के बाद हिरोइनें अक्सर फिल्मों से सन्यास ले लेती हैं या फिर लम्बे ब्रेक पर चली जाती हैं. कइयों की तो दूसरी पारी सफल नहीं हो पाती, पर करीना नें अपनी पर्सनल और प्रोफेश्नल लाइफ में अच्छा बैलेंस बनाया और अपनी ब्रैंड वैल्यू कभी कम नहीं होने दी.

Advertisement

करीना कपूर ने किया खुलासा, नैनी नहीं ये बदलते हैं तैमूर के डायपर

फिलहाल करीना की फिल्म 'वीरे-दी-वेडिंग' रिलीज होने वाली है. फिल्म में सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी होंगी.

Advertisement
Advertisement