scorecardresearch
 

आकाश अंबानी की शादी में द‍िखा करण जौहर- हार्दि‍क पांड्या का दोस्ताना, देखें वीड‍ियो

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी के दौरान करण जौहर और हार्दिक पांड्या ने जमकर डांस किया. दोनों गले मिलते हुए और डांस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
करण जौहर और हार्दिक पांड्या
करण जौहर और हार्दिक पांड्या

बीते द‍िनों करण जौहर के चैट शो पर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल पहुंचे थे. शो में बातचीत के दौरान हार्दिक पांड्या ने कुछ विवादास्पद बातें कहीं जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई. हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ियों अपने बयान पर माफी भी मांगी. वि‍वाद इतना बढ़ा कि पूरे एपिसोड को हॉटस्टार से हटा दिया गया. पूरे मामले पर करण जौहर की तरह से प्रतिक्रिया नहीं आने की वजह से उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा. इस मामले के बाद हार्द‍िक पांड्या किसी इवेंट में नजर नहीं आए. लेकिन आकाश अंबानी की शादी में हार्द‍िक पांड्या और करण जौहर का दोस्ताना देखने को मिला.

बीते शनिवार को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में कई सेलिब्रिटीज पहुंचे और उन्होंने जमकर डांस किया. इस दौरान गौर करने वाली बात ये रही कि हार्दिक और करण साथ में डांस करते हुए नजर आए.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फिल्म, खेल और उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां, आकाश अंबानी की इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा थे. इस दौरान सभी ने जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसमें सबसे चौंकाने वाली बात ये सामने आई जब करण जौहर और हार्दिक पांड्या साथ में डांस करते दिखाई दिए. दोनों गले मिल रहे हैं और पूरे उत्साह के साथ डांस कर रहे हैं. वीडियो वायरल हो रहा है, साथ ही इसपर मीम्स बन रहे हैं.

View this post on Instagram

#karanjohar #hardikpandya #priyankachopra #aishwaryaraibachchan at #Akashambani baaraat ceremony

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

View this post on Instagram

#ShwetaBachchan #jayabachchan #amitabhbachan at #akashambani #shlokamehta wedding ❤️#bigfatindianwedding #desibride #weddingoftheyear @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

बता दें कि बीते शनिवार यानी 9 मार्च, 2019 को आकाश अंबानी औक श्लोका मेहता शादी के बंधन में बंध गए. इस रॉयल शादी में कई बड़े सितारों का जमावड़ा नजर आया. इस शादी में बॉलीवुड के सभी बड़े सितारों ने शिरकत की. शादी में कटरीना कैफ, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, आमिर खान, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, कियारा आडवाणी, किरण राव, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, विधु विनोद चोपड़ा, अनुपमा चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन जैसे कई सितारे पहुंचे.

Advertisement
Advertisement