आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी का जश्न शुरू हो गया है. आज होने वाली शादी में कई नामचीन हस्तियां पहुंच रही हैं. शादी में अब तक आमिर खान, विशाल-शेखर, क्रिेकेटर महेला जयवर्धने, यूके के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर जैसे सेलिब्रिटीज की तस्वीरें सामने आई हैं. हालांकि वेडिंग फंक्शन से आई एक तस्वीर चर्चा में है.
इस तस्वीर में मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी की बेटी, दामाद और बेटे नजर आ रहे हैं. अंबानी की फैमिली फोटो में परिवार से अलग एक लड़की भी नजर आ रही है. ये लड़की कोई और नहीं, राधिका मर्चेंट हैं. राधिका अंबानी परिवार में कई बार दिख चुकी हैं. इससे पहले वे तब चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने ईशा की सगाई के दौरान घूमर गाने पर परफॉर्म किया था. इसके बाद आकाश और श्लोका के एंगेजमेंट के दौरान शाहरुख खान ने अनंत अंबानी से राधिका को लेकर मज़ाक भी किया था.
बताते चलें कि राधिका को अनंत की गर्लफ्रेंड कहा जाता है. कुछ रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा गया अनंत और राधिका के रिश्ते उनके परिजनों को भी मंजूर है.
बहरहाल, मौका आकाश श्लोक की शादी का है तो आइए देखते हैं वेडिंग वेन्यू से आई कुछ चुनिन्दा तस्वीरों को







