scorecardresearch
 

उर्वशी ढोलकिया को डेट कर रहे हैं साजिद खान?

जैकलीन फर्नांडीस से ब्रेकअप के बाद निर्देशक साजिद खान को नई पार्टनर मिल गई है. Pinkvilla.com के मुताबिक साजिद खान इन दिनों टेलीविजन स्टार और बिग बॉस की छठे सीजन की विनर उर्वशी ढोलकिया को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
X
साजिद खान और उर्वशी ढोलकिया
साजिद खान और उर्वशी ढोलकिया

जैकलीन फर्नांडीस से ब्रेकअप के बाद निर्देशक साजिद खान को नई पार्टनर मिल गई है. Pinkvilla.com के मुताबिक साजिद खान इन दिनों टेलीविजन स्टार और बिग बॉस की छठे सीजन की विनर उर्वशी ढोलकिया को डेट कर रहे हैं.

गौरतलब है कि पिछले साल की शुरुआत में साजिद खान और जैकलीन का ब्रेकअप हुआ था. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक साजिद इन दिनों उवर्शी ढोलकिया के साथ वक्त बिताते देखे जा सकते हैं. वे पिछले 9 महीने साथ हैं पर मीडिया को इसकी भनक नहीं लगी. हाल के दिनों में वे अकसर ही सार्वजनिक तौर पर साथ नजर आते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल को अकसर ही रेस्टोरेंट में साथ देखा गया है. एक रेस्टोरेंट के स्टाफ ने बताया कि साजिद और उवर्शी अकसर उसके यहां आते हैं. वे एक-दूसरे के साथ काफी सहज भी नजर आते हैं.

मजेदार बात यह है कि उर्वशी के जुड़वा बेटे सागर और क्षितिज ने साजिद के कहने पर उनकी फिल्म 'हमशकल्स' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.

Advertisement
Advertisement