scorecardresearch
 

स‍िक्योरिटी तोड़ अवॉर्ड नाइट में सलमान के पीछे चल पड़ा डॉगी, वायरल Video

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फैन फॉलोइंग तो किसी से छिपी नहीं हैं. वो जहां भी जाते हैं महफिल लूट लेते हैं. अपनी स्टाइल, बेबाक अंदाज, इंटरस्टिंग पर्सनालिटी और दिलेर स्वभाव के कारण सलमान चर्चा में रहते हैं.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

मुंबई में बीती रात आईफा अवॉर्ड्स 2019 आयोजित किया गया. फंक्शन में सभी कलाकारों ने अपनी स्टाइलिश अपीरियंस से समा बांध दिया. इसी बीच अवॉर्ड शो में एक फनी मोमेंट भी हुआ. इस फनी इंसीडेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल, सलमान खान ने अवॉर्ड नाइट में सई मांजरेकर संग दबंग स्टाइल में एंट्री मारी. लेकिन जैसे ही सलमान खान ग्रीन कारपेट पर पहुंचते हैं. उनके पीछे पीछे एक डॉगी भी सिक्योरिटी तोड़ चल पड़ा. ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है और काफी फनी है.

सलमान खान की फैन फॉलोइंग तो किसी से छिपी नहीं हैं. वो जहां भी जाते हैं महफिल लूट लेते हैं. अपनी स्टाइल, बेबाक अंदाज, इंटरस्टिंग पर्सनालिटी और दिलेर स्वभाव के कारण सलमान चर्चा में रहते हैं. बुधवार रात आईफा अवॉर्ड 2019 में भी सलमान खान का जलवा देखने को मिला. सलमान ने अपने डांस से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

Advertisement

View this post on Instagram

Every dog has his day this was his time to shine and he knew #SalmanKhan is a big animal lover ❤

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

सलमान ने IIFA अवार्ड्स के ग्रीन कारपेट पर मीडिया से बातचीत भी की. मीडिया ने उनकी फिल्म इंशाअल्लाह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इंशाअल्लाह नहीं बन रही हैं, इंशाअल्लाह अब कुछ और बन रही है. कम से कम मैं तो उसमें नहीं हूं.

बता दें कि सलमान खान संजयलीला भंसाली संग फिल्म इंशाअल्लाह में नजर आने वाले थे. लेकिन संजय और सलमान के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई. इसकी वजह से सलमान खान ने ये फिल्म छोड़ दी है. फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं.

अपकमिंग प्रोजेटक्स की बात करें तो बता दें कि सलमान किक 2 और दबंग 3 में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement