scorecardresearch
 

बेटे संग समय बिता रहे अर्जुन रामपाल, गर्लफ्रेंड ने शेयर की फैमिली फोटो

फोटोज शेयर करते हुए गैब्रिएला ने लिखा- फैमिली फोटो. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद किा जा रहा है. बता दें कि अर्जुन और गैब्रिएला की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात 2009 में आईपीएल की ऑफ्टर पार्टी में हुई थी. दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है.

Advertisement
X
गर्लफ्रेंड संग अर्जुन रामपाल
गर्लफ्रेंड संग अर्जुन रामपाल

अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला अपने लिटिल मंचकिन अरिक संग टाइम एन्जॉय कर रहे हैं. अब अर्जुन की गर्लफ्रेंड ने बेबी और अर्जुन संग एक फैमिली पिक्चर शेयर की है. फोटो में तीनों साथ में मस्ती करते दिख रहे हैं. तस्वीर में तीनों का चेहरा साफ से दिखाई नहीं दे रहा है, लेकिन साथ में तीनों बहुत क्यूट लग रहे हैं.

फोटोज शेयर करते हुए गैब्रिएला ने लिखा- फैमिली फोटो. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद किा जा रहा है. बता दें कि अर्जुन और गैब्रिएला की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात 2009 में आईपीएल की ऑफ्टर पार्टी में हुई थी. दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है.

View this post on Instagram

A family portrait.

A post shared by Gabriella Demetriades (@gabriellademetriades) on

Advertisement

कोरोना: संजय दत्त ने बढ़ाया मदद का हाथ, 1000 लोगों को खिलाएंगे खाना

कोरोना: पीएम मोदी ने कहा- पहनें घर पर बने मास्क, इन एक्ट्रेस से सीखें कैसे बनाएं

घर पर अर्जुन ने सेलिब्रेट किया था गर्लफ्रेंड का बर्थडे

हाल ही में अर्जुन ने गर्लफ्रेंड का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. लॉकडाउन के कारण वो सेलिब्रेशन बड़े स्तर पर नहीं कर पाए थे. अर्जुन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरी प्यारी जान जन्मदिन की बधाई. हम लोगों ने आज थोड़ा सा सेलिब्रेशन किया है और जल्द ही बड़ा भी करेंगे. लव यू.'

इससे पहले गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने लिटिल स्टार एरिक और अर्जुन की एक बेहद फोटो शेयर की थे. फोटो में अर्जुन अपने नन्हे बेटे के लिए गिटार बजाते हुए नजर आए. वहीं एरिक अपने डैडी को गिटार बजाते हुए काफी ध्यान से देख रहे थे. फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

बता दें कि मेहर जेसिया अर्जुन रामपाल की एक्स वाइफ हैं. दोनों की शादी 21 साल तक चली, फिर दोनों अलग हो गए. दोनों का तलाक हो गया. मेहर के बाद अर्जुन गैब्रिएला संग रिलेशन में हैं.

Advertisement
Advertisement