scorecardresearch
 

Happy Ending में गोविंदा के सिक्स पैक ऐब्स!

गोविंदा बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री में यकीन करते हैं. उनकी आने वाली फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' से तो ऐसा ही लगता है क्योंकि फिल्म में वे न सिर्फ काफी फिट नजर आएंगे बल्कि वे अपने सिक्स पैक्स भी दिखाते नजर आएंगे.

Advertisement
X
Govinda and Saif ali khan
Govinda and Saif ali khan

गोविंदा बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री में यकीन करते हैं. उनकी आने वाली फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' से तो ऐसा ही लगता है क्योंकि फिल्म में वे न सिर्फ काफी फिट नजर आएंगे बल्कि वे अपने सिक्स पैक्स भी दिखाते नजर आएंगे.

अब गोविंदा भी उन सीनियर हीरो की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं, जिनके पास तराशा हुआ बदन है. वैसे भी फिल्म का उनका गाना 'जी फाड़' के काफी सुना जा रहा है.

हैप्पी एंडिंग में वे बॉलीवुड मेगास्टार अरमान के किरदार में नजर आएंगे. जब फिल्म के निर्माताओं ने गोविंदा से इस बारे में बात की तो वे इसे लेकर झटपट तैयार हो गए. फिल्म के डायरेक्टर राज और डीके कहते हैं, 'गोविंदा बहुत ही सपोर्टिव  हैं, हमने उन्हें अपनी राय बताई तो वे एक बार में ही राजी हो गए.' यानी गोविंदा के फैन्स के लिए इस फिल्‍म में वह अपनी एक्टिंग के साथ- साथ फिट बॉडी का डबल धमाल लेकर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement