scorecardresearch
 

फ्रीडा पिंटो और इरफान खान नहीं जाएंगे कान्स फिल्म फेस्टिवल

इस साल कान्स फिल्म फेस्ट‍िवल में फ्रीडा पिंटो और इरफान खान रेड कार्पेट  पर नजर नहीं आएंगे. फ्रीडा अपनी फिल्म 'द जंगल बुक' की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका जा रही हैं और इरफान हॉलीवुड फिल्म 'इन्फर्नो' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

Advertisement
X
फ्रीडा पिंटो और इरफान खान
फ्रीडा पिंटो और इरफान खान

इस साल कान्स फिल्म फेस्ट‍िवल में फ्रीडा पिंटो और इरफान खान रेड कार्पेट  पर नजर नहीं आएंगे. फ्रीडा अपनी फिल्म 'द जंगल बुक' की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका जा रही हैं और इरफान हॉलीवुड फिल्म 'इन्फर्नो' की शूटिंग में व्यस्त हैं.

इरफान खान, जो पिछले साल फिल्म 'द लंच बॉक्स' के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल गए थे, लेकिन इस साल वो फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे क्योंकि उसी दौरान इरफान को हॉलीवुड फिल्म 'इन्फर्नो' की शूटिंग के लिए विदेश में रहना होगा.

फ्रीडा और इरफान तो नहीं जाएंगे कान्स, लेकिन हर साल की तरह इस बार सोनम कपूर , मल्लिका शेहरावत और पहली बार कटरीना कैफ भी इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगी. कान्स फिल्म फेस्टिवल 13 मई 2015 को शुरू होगा.

Advertisement
Advertisement