एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की ऐड के लिए बॉलीवुड की तीन मशहूर अभिनेत्रियां एक साथ नजर आएंगी. यह कोई और नहीं एश्वर्या राय, सोनम कपूर और फ्रीडा पिंटो हैं.
इस ऐड में यह तीनों एक्ट्रेसिस सफेद रंग की ड्रेसे में नजर आएंगी. इससे पहले यह तीनों बॉलीवुड और हॉलीवुड ब्यूटीज कभी एक साथ किसी ऐड या फिल्म में नजर नहीं आईं हैं. नीली आंखों वाली ऐश्वर्या राय बच्चन , खूबसूरत सोनम कपूर और हॉलीवुड से बॉलीवुड तक चर्चा में रही फ्रिडा पिंटों इस ऐड में एक तरह के मेकअप में नजर आएंगी. यह ऐड जल्द टेलिकास्ट की जाएगी.
ऐड के अलावा ऐश्वर्या इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जज्बा' की शूटिंग में व्यस्त हैं और वहीं सोनम की फिल्म 'डॉली की डोली' भी जनवरी में रिलीज होने जा रही है.