scorecardresearch
 

Film wrap: फैमिली प्लानिंग पर बोले विराट, नानी को छोड़ते वक्त भावुक हुईं आराध्या

विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में पहली बार फैमिली प्लानिंग को लेकर एक खास बात शेयर की है. इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह नानी को छोड़ते वक्त भावुक होती हुई नजर आ रही हैं. जानें बॉलीवुड में आज और क्या रहा खास:

Advertisement
X
Film Wrap
Film Wrap

विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में पहली बार फैमिली प्लानिंग को लेकर एक खास बात शेयर की है. इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वह नानी को छोड़ते वक्त भावुक होती हुई नजर आ रही हैं. जानें बॉलीवुड में आज और क्या रहा खास:

नानी को छोड़ते वक्त भावुक हुईं आराध्या, वीडियो वायरल

आराध्या बच्चन सोशल मीडिया की फेवरेट स्टार हैं. इंटरनेट पर उनके वीडियो और तस्वीरें छाई रहती हैं. मंगलवार रात ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या और मां वृंदा राय के साथ डिनर पर निकली थीं. इस दौरान तीनों कैमरे में कैद हुए.

विराट घर में नहीं रखेंगे ये चीजें, पिता बनने से पहले सता रहा ये डर!

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी शादी के बाद भी फैंस के बीच चर्चा में बनी रहती है. बीते दिनों विराट कोहली ने अनुष्का को ऑफ फील्ड कैप्टन बताया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि अनुष्का के उनकी लाइफ में आने के बाद कितने सकारात्मक बदलाव हुए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में पहली बार भविष्य में अपनी फैमिली प्लानिंग पर चर्चा की. आइए जानते हैं पिता बनने के बाद वो क्या चीज है जिसे लेकर विराट के मन में डर है, और जब कभी वो पिता बनेंगे तो घर में किन चीजों को हटाएंगे...

Advertisement

Tareefan के बाद सैफ ने ऐसा क्या कहा जो बता नहीं पा रहीं करीना?

करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल‍सानिया स्टारर वीरे दी वेडिंग फिल्म अपने बोल्ड डायलॉग्स और कंटेंट को लेकर पहले ही छाई हुई है. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले फिल्म के गाने और इस गर्ल गैंग के इंटरव्यू वीडियोज फैन्स के बीच छाए हुए हैं.

इस हॉलीवुड एक्‍टर ने शिल्‍पा को किया था 'किस', 30 साल बाद टीवी पर वापसी

हॉलीवुड एक्‍टर रिचर्ड गेरे भारत में उस वक्‍त सबसे ज्‍यादा विवादों में रहे थे, जब उन्‍होंने भरी मंच पर शिल्‍पा शेट्टी को किस कर लिया था. अब रिचर्ड करीब 30 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. रिचर्ड गेरे 'मदरफादरसन' शो के साथ टेलीविजन पर लौट रहे हैं. 'बीबीसी डॉट कॉम' के अनुसार वे बीबीसी के इस नए शो में अमेरिकी मीडिया शख्सियत का किरदार निभाएंगे, जिसमें 'पीकी ब्लिंडर्स' की कलाकार हेलन मैकक्रोरी भी होंगी.

IPL का सितारा है ये अफगानी बॉलर, कपिल की दादी ने ऐसे किया Kiss

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बॉलिंग कर मशहूर हो चुके युवा अफगानी क्रिकेटर की एक तस्वीर चर्चा में है. दरअसल, राशिद मेहमान के तौर पर सुनील ग्रोवर के क्रिकेट कॉमेडी शो ''जियो धन धना धन'' के सेट पर पहुंचे थे. उनके साथ टीम के दूसरे क्रिकेटर यूसुफ पठान, मोहम्मद नबी भी मौजूद थे. क्रिकेट-कॉमेडी की जुगलबंदी पर आधारित इस शो में एक दिलचस्प वाकया हुआ. कपिल की दादी के नाम से मशहूर 'अली असगर' ने राशिद खान, मो. नबी और यूसुफ पठान को गालों पर किस किया. क्रिकेटर्स के गालों पर किस मार्क देखें जा सकते हैं. अली असगर के ठीक पीछे मौजूद क्रिकेटर राशिद ही हैं. इस तस्वीर को यूसुफ ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भी शेयर किया है. ये फोटो सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस के बीच वायरल हो रही है.

Advertisement

इस एक्ट्रेस ने कभी सोचा नहीं होगा कि सालों बाद होगी इतनी चर्चा

अचानक इंटरनेट पर सेंसशन बनीं कन्नड़ एक्ट्रेस राधि‍का कुमारस्वामी इनदिनों टॉक ऑफ द टाउन सेलेब बन गई हैं. कर्नाटक चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर छाई इस एक्ट्रेस को कर्नाटक के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे एचडी कुमारस्वामी की दूसरी पत्नी बताया गया है. लोग उनके बारे में जानने के लिए इंटरनेट के तमाम प्लेटफॉर्म्स खंगाल रहे हैं. खासतौर से उनकी तस्वीरें. आइए देखें राधि‍का की ग्लैमरस लुक में इंस्टा पर शेयर की गईं कुछ तस्वीरों को. ये तस्वीरें इन्स्टा पर राधिका के नाम से बने तमाम फैन ग्रुप्स पर साझा हैं.

Advertisement
Advertisement