scorecardresearch
 

Film Wrap: टॉप 5 से बाहर कपिल शर्मा शो, ये रिश्ता क्या कहलाता है में बड़ा लीप

फिल्म रैप के जरिए जानिए, फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

फिल्म रैप के जरिए जानिए, फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

टॉप 5 शो से बाहर कपिल शर्मा, TRP में दूसरे नंबर पर खिसका छोटी सरदारनी

BARC की 44वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में थोड़ा बहुत उलटफेर देखने को मिला है. कपिल शर्मा शो की टीआरपी गिरी है. कॉमेडी शो टॉप 5 शोज की लिस्ट से बाहर है. वहीं पिछले हफ्ते नंबर वन रहा शो छोटी सरदारनी अब दूसरे नंबर पर खिसक गया है. कौन बनेगा करोड़पति, कसौटी जिंदगी की, बिग बॉस 13 जैसे बड़े शो टॉप 5 शोज की लिस्ट में दूर दूर तक नहीं दिख रहे.

फेम मिलने के साथ बदले रानू मंडल के सुर, मीडिया के सवालों पर दिखाया एटीट्यूड

रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बनीं रानू मंडल के भाव आजकल निराले हो गए हैं. हाल ही में रानू ने एक फैन को जबरदस्त फटकार लगाई थी, ये वीड‍ियो तेजी से वायरल हुआ था. लेकिन उन्होंने मीडिया को एटीट्यूड दिखाया भी शुरू कर दिया है.

Advertisement

एंग्रीमैन सिद्धार्थ संग पंगा लेने से नहीं डरते ये घरवाले, देते हैं कड़ी टक्कर

बिग बॉस 12 में श्रीसंत के एग्रेशन ने घर में काफी बवाल मचाया था. अब सीजन 13 का हिस्सा बने सिद्धार्थ शुक्ला को एग्रेशन के मामले में श्रीसंत का एडवांस या रीबूट वर्जन कहा जा सकता है. सिद्धार्थ अपने तीखे तेवरों, आक्रामक एटीट्यूड, एग्रेशन से सभी कंटेस्टेंट्स पर भारी पड़ रहे हैं.

ये रिश्ता में अब तक का सबसे बड़ा लीप, नाराज फैंस बोले- आपको ही मुबारक शो

टीवी प्रोड्यूसर राजन शाही ने गुरुवार को एक पोस्ट किया. उनके इस पोस्ट के बाद ये चर्चा शुरू हो गई कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने वाला है. दरअसल, राजन शाही ने शो का नाम ना लेते हुए कहा कि वो फरवरी 2020 में सबसे बड़े शो में अब तक का सबसे बड़ा लीप लाने वाले है. उनके इस पोस्ट ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस काफी नाराज हैं.

क्र‍ि‍केटर के एल राहुल संग लिंकअप पर अथिया शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा ये

बॉलीवुड में हर दिन किसी ना किसी के लिंकअप या ब्रेकअप की खबरें आती रहती हैं. फैंस को अपने फेवरेट स्टार के बारे में जानने की दिलचस्पी होती है. काफी समय से सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी के क्रिकटर केएल राहुल को डेट करने की खबर आ रही थी. अब अथिया ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement
Advertisement