बॉलीवुड का सेलेब्रिटी जोड़ी फरहान अख्तर और अधुना भबानी 16 साल की शादी के बाद अलग हो चुके हैं. जहां एक ओर फरहान के श्रद्धा कपूर के साथ अफेयर की खबरें चर्चा में हैं तो दुसरी तरफ उनकी एक्स वाइफ को भी नया प्यार मिल गया है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अधुना ने अपना 50वां जन्मदिन मनाया है. हाल में अधुना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कविता शेयर किया थी जहां कविता काफी प्यारी थी वहीं इसकी कुछ पंक्तियों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
अधुना बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया के भाई निकोलो मोरियो को डेट कर रही हैं. अभी इस बात में कितनी सच्चाई है इसका पता नहीं लग पाया है. खबरों की मानें तो अधुना को कई बार निकोलो मोरिया के साथ देखा गया है.
श्रद्धा कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड से झगड़े फरहान अख्तर, 'आशिकी गर्ल' पहुंचीं मनाने
फरहान और अधुना ने साल 2016 में अपने अलग होने की खबर सबके साथ शेयर की थी. फरहान और अधुना की दो बेटियां शाक्या और अकीरा हैं. बताया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर के साथ बढ़ती नजदीकियों के चलते इन दोनों का रिश्ता टूटा है.
कुछ ऐसा है अर्जुन कपूर की 'हॉफ गर्लफ्रेंड' का अंदाज
अभी हाल में ही खबर आई हैं कि फरहान का आदित्य रॉय कपूर के साथ झगड़ा हो गया है और वजह श्रद्धा को बताया जा रहा है. इस मामले को शांत करने के लिए श्रद्धा खुद फरहान के घर गई थीं.