scorecardresearch
 

पिकू में इरफान से प्यार करेंगी दीपिका पादुकोण, अमिताभ बनेंगे दीपिका के पिता

मद्रास कैफे जैसी शानदार वॉर फिल्म बनाने वाले सुजीत सरकार अब लेकर आए हैं पिता पुत्री की कहानी. इसका नाम है पिकू. इसमें बाप बनेंगे अमिताभ बच्चन और बेटी का रोल निभाएंगी दीपिका पादुकोण. फिल्म में दीपिका के हीरो होंगे इरफान.

Advertisement
X
इरफान संग पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी दीपिका पादुकोण
इरफान संग पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी दीपिका पादुकोण

मद्रास कैफे जैसी शानदार वॉर फिल्म बनाने वाले सुजीत सरकार अब लेकर आए हैं पिता पुत्री की कहानी. इसका नाम है पिकू. इसमें बाप बनेंगे अमिताभ बच्चन और बेटी का रोल निभाएंगी दीपिका पादुकोण. फिल्म में दीपिका के हीरो होंगे इरफान.

यह फिल्म इस साल के आखिर तक फ्लोर पर जाएगी. यह पहली बार होगा जब दीपिका पादुकोण और इरफान स्क्रीन शेयर करेंगे. दीपिका के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. फेसबुक पर तमाम खान सितारों को पीछे छोड़ वह सबसे ज्यादा पसंदीदा एक्टर बन गई हैं. उनके फेसबुक पेज के लाइक्स की संख्या डेढ़ करोड़ से भी ज्यादा हो गई है.

Advertisement
Advertisement