scorecardresearch
 

रिलीज हो गया 'बंगिस्तान' का ट्रेलर

दुनिया के कोने में ऐसी जगह है जहां कभी भी गोली चल सकती है, कहीं भी बम फट सकता है और उस जगह का नाम है 'बंगिस्तान'. यह डायरेक्टर करण अंशुमन की बनाई काल्पनिक दुनिया है, जहां के वासी हैं अभिनेता रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट.

Advertisement
X
फिल्म का सीन
फिल्म का सीन

दुनिया के कोने में ऐसी जगह है जहां कभी भी गोली चल सकती है, कहीं भी बम फट सकता है और उस जगह का नाम है 'बंगिस्तान'. यह डायरेक्टर करण अंशुमन की बनाई काल्पनिक दुनिया है, जहां के वासी हैं अभिनेता रितेश देशमुख और पुलकित सम्राट.

इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म में रितेश और पुलकित के अलावा आर्य बब्बर भी नजर आएंगे, जबकि जैकलीन फर्नांडिज कैमियो में दिखाई देंगी.

ट्रेलर देखें-

फिल्म की कहानी 2 कंफ्यूज आतंकवादियों की है जो अपने तरीके से दुनिया को बदलना चाहते हैं, जिस में तरह-तरह के चक्करों में उलटफेर के साथ आगे बढ़ते जाते हैं. फिल्म में ड्रामा और मनोरंजन भरपूर बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement