scorecardresearch
 

प्रेग्नेंट सेलिना जेटली के पिता का निधन, दुबई से इंदौर लौटीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस सेलिना जेटली के पिता वीके जेटली का निधन हो गया है.  लंबी समय से बीमार थे वीके जेटली.

Advertisement
X
सेलिना जेटली
सेलिना जेटली

बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं सेलिना जेटली के पिता वीके जेटली का रविवार को निधन हो गया है. वह लंबे समय से काफी बीमार थे. सेलिना प्रेग्नेंट हैं और जैसे ही सेलिना को उनके पिता के बारे में ये खबर मिली वह दुबई से इंदौर के लिए रवाना हो गईं.

SpotboyE.com की खबर के मुताबिक सेलिना जेटली प्रेग्नेंसी के दूसरे ट्राइमेस्टर में हैं.

इस हालत में पिता के निधन की खबर से वह बेहद आहत हैं. सेलिना इस साल अक्टूबर में एक बार फिर जुड़वा बच्चों की मां बनने जा रही हैं. 35 साल की सेलिना जेटली पहले ही पांच साल के जुड़वा बेटों विस्टन और वीराज की मां हैं. सेलिना ने PTI से अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह और उनके पति पीटर हाग भी यह बात जानकर चौंक गए थे कि वह दोबारा जुड्वा बच्चों की मां बनने जा रही हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement