scorecardresearch
 

मदर्स डे पर KRK का खुलासा- कभी मां देना चाहती थी जहर

'मदर्स डे'  पर बॉलीवुड सेलेब्स ने ऐसे किया अपनी मां को विश...

Advertisement
X
केआरके
केआरके

हर किसी की जिंदगी में मां की जगह सबसे अलग और सबसे जरूरी होती है. इंसान अपनी जिंदगी में किसी भी मुकाम पर पहुंच जाए मां हमेशा उसके साथ होती है. आम आदमी हो या कोई फिल्मी सितारा हर किसी की सफलता के पीछे उसकी मां की कड़ी मेहनत होती है. आज सेलेब्स से लेकर हर आम इंसान मदर्स डे मना रहा है. वैसे तो मां के लिए एक दिन काफी कम है, लेकिन यह हमें मौका देता है कि हम हमारी मां को स्पेशल फील करा सकें.

इस खास दिन को बॉलीवुड के सितारों ने कुछ इस तरह मनाया. सितारों ने अपनी मां को हर कदम पर साथ रहने के लिए थैंक्स कहा. वहीं अपने ट्वीट से हमेशा खबरों में बने रहने वाले केआरके ने मदर्स डे पर ट्वीट किया, 'हैप्पी मदर्स डे मां, एक टाइम था जब आप मुझे जहर देकर मारना चाहती थी और आज आपको मुझ पर फक्र है.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement