कल्पना करिए कि आपका ब्रेकअप हुआ है और आप इस दर्द को भुलाने के लिए छुट्टियों पर जाना चाहती हैं. ऐसे में आपसे बेहद प्यार करने वाली आपकी मम्मी साथ आ जाए तो क्या होगा? वो भी ऐसी मां जो ओवरकेयरिंग हो.
देखें ऑस्कर 2016 के विजेताओं की पूरी लिस्ट...
हॉलीवुड फिल्म 'स्नैच्ड' की स्टोरी कुछ ऐसी ही है जिसमें मां-बेटी इक्वाडोर घूमने जाती हैं और वहां उनका अपहरण हो जाता है. उन उतार-चढ़ाव भरे सफर में मां-बेटी के रिश्ते के अलावा रोमांच का जबरदस्त पुट भी फिल्म में डाला गया है. पूरी कहानी जंगल में फिल्माई गई है.
Golden Globes 2017: 'ला ला लैंड' ने बनाया ये रिकॉर्ड
फिल्म में बेटी के किरदार में एमी शूमर है जबकि मां के किरदार में गोल्डी हॉन (प्राइवेट बेंजामिन फेम) हैं. फिल्म में जॉन कुसेक, वैंडा साइक्स और क्रिस्टोफर मेलोनी भी है. फिल्म के डायरेक्टर जोनाथन लेवाइन है. यह एक्शन-कॉमेडी फिल्म 12 मई यानी मदर्स डे के मौके पर रिलीज हो रही है. ऐसे में मां बेटी की ऐक्शन भरी कहानी से देखने से बढ़िया और क्या ट्रीट हो सकती है.