scorecardresearch
 

टीवी ऐक्ट्रेस सारा खान ने तोड़ी बोल्डनेस की सारी हदें

‘सपना बाबुल का... विदाई’ टीवी सीरियल में साधना के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली सारा खान अब अपनी बोल्‍डनेस से आपको क्‍लीन बोल्‍ड करने आ रही हैं.

Advertisement
X
फिल्‍म ‘मिड समर मिड नाईट मुंबई’ का एक सीन
6
फिल्‍म ‘मिड समर मिड नाईट मुंबई’ का एक सीन

‘सपना बाबुल का... विदाई’ टीवी सीरियल में साधना के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली सारा खान अब अपनी बोल्‍डनेस से आपको क्‍लीन बोल्‍ड करने आ रही हैं.

पहली बार सारा खान अपने बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के साथ फिल्‍म ‘मिड समर मिड नाईट मुंबई’ में नजर आएंगी और इस फिल्म में उन्होंने पॉपुलर होने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म में उन्होंने किसिंग का नया रिकॉर्ड कायम किया है. फिल्म में उनके इतने किसिंग सीन हैं कि डायरेक्टर तक इसे काउंट नहीं कर सके.

फिल्म के डायरेक्टर ब्रजभूषण बताते हैं कि ये सीन कहानी की डिमांड थे. सारा ये सब इतनी आसानी से इसलिए कर गई क्योंकि उनके को-एक्टर उनके ही बॉयफ्रेंड हैं. फिल्म अप्रैल में रिलीज होगी. टेलीविजन का जाना-माना चेहरा सारा ने बिग बॉस में आकर खूब सुर्खियां लूटी थीं. फिल्म में वे किसिंग के साथ काफी बोल्ड अंदाज में नजर आएंगी. देखें टीवी की दबी ढंकी रहने वाली इस बाला को बोल्डनेस कितनी रास आती है.

Advertisement
Advertisement