scorecardresearch
 

भारत: सलमान खान ने कहा, प्रियंका को सोचना चाहिए था कि हमें बुरा लगेगा

एक इंटरव्यू के दौरान सलमान से पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि प्रियंका इस फिल्म के किरदार के लिए सही नहीं थीं? इसके जवाब में सलमान ने कहा- ऐसा नहीं है, लेकिन पहले प्रियंका इस फिल्म में काम करने के लिए बहुत इच्छुक थीं.

Advertisement
X
सलमान खान और कटरीना कैफ
सलमान खान और कटरीना कैफ

इन दिनों सलमान खान भारत फिल्म प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में उनके अपोजिट कुमुद रैना का किरदार कटरीना कैफ ने निभाया है. इससे पहले यह रोल प्रियंका चोपड़ा करने वाली थीं लेकिन शूटिंग शुरू होने से कुछ दिन पहले भी वे फिल्म से बाहर हो गईं. इस मामले को लेकर सलमान ने कहा, प्रियंका चोपड़ा 'भारत' में काम करना चाहती थीं लेकिन बाद में उन्होंने मना कर दिया.

एक इंटरव्यू के दौरान सलमान से पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि प्रियंका इस फिल्म के किरदार के लिए सही नहीं थीं? इसके जवाब में सलमान ने कहा, "ऐसा नहीं है, प्रियंका इस फिल्म में काम करने के लिए बहुत इच्छुक थीं. मैंने और अली अब्बास जफर, कटरीना को लेने की ही सोच रहे थे लेकिन अली ने कहा कि उन्हें एक हिंदुस्तानी लड़की की तलाश है.''

Advertisement

View this post on Instagram

Bharat aur Kumud @katrinakaif @bharat_thefilm

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

View this post on Instagram

Main turpeya ghar se dur! #TurpeyaSong OUT NOW (Full Song Link in bio) @bharat_thefilm @aliabbaszafar @atulreellife #BhushanKumar @katrinakaif @tabutiful @apnabhidu @sonalikul @dishapatani @whosunilgrover @norafatehi @iaasifsheikhofficial @vishaldadlani @shekharravjiani @sukhwindersinghofficial @kamil_irshad_official @nikhilnamit @reellifeproduction @skfilmsofficial @tseries.official

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

इसके बाद सलमान ने बताया, ''मैंने अली से कहा कि कटरीना इस रोल के लिए क्यों सही नहीं हैं? वे पिछले 20 सालों से इंडिया में रह रही हैं, लेकिन अली ने कहा कि प्रियंका का फोन आया था."

''इसके बाद प्रियंका ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पांच दिन पहले फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इस दौरान मैंने कहा कि हम दो तीन दिन एडजस्ट कर सकते हैं लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उन्हें सोचना चाहिए था कि इससे हमें बुरा लग सकता है, खैर, उन्होंने वही किया जो वह चाहती थीं और कैटरीना को वही मिला जिसकी वह हकदार हैं.

गौरतलब है भारत फिल्म 5 जून को रिलीज हो रही है. इसमें सलमान खान के किरदार का नाम भारत है. यह  कोरियन फिल्म ओड टु माय फादर की हिंदी रीमेक है.  फिल्म में सलमान को 18 साल से लेकर 70 साल तक का दिखाय जाएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement