scorecardresearch
 

एक बार फिर साथ नजर आएंगे Ki एंड Ka करीना-अर्जुन

करीना कपूर और अर्जुन कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक बार फिर नजर आएगी.

Advertisement
X
करीना-अर्जुन कपूर
करीना-अर्जुन कपूर

करीना कपूर और अर्जुन कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक बार फिर नजर आएगी. इसके पहले दोनों की जोड़ी ने की एंड का फिल्म में धमाल मचाया था.

खबरों की मानें तो य‍ह मराठी फिल्म 'आपला मानुष' के हिंदी रीमेक होगी. फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर करेंगे. पिछले दिनों करीना ने फिल्म को लेकर करीना से कई दफा मुलाकात भी की है. वैसे करीना कपूर खान इस जून में फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के साथ दिखेंगी. फिल्म जल्द 2018 को रिलीज होने वाली है.

तैमूर को गोद में उठाकर यूं फोटो क्लि‍क करवाती नजर आईं करीना

पिछले दिनों करीना फैमिली हॉलीडे पर राजस्थान गईं थी. फिलहाल इस शॉर्ट हॉलिडे के बाद करीना कपूर और तैमूर की वापि‍स लौट आए हैं. करीना और तैमूर पिछले दिनों सैफ अली के साथ उनकी शूटिंग लोकेशन पर फैमिली यूनियन को एंजॉय करते दिखे थे. राजस्थान की गलियों में सैफ को क्रिकेट खेलता देख तैमूर बेहद खुश नजर आए.  अब तैमूर मॉम करीना के साथ मुंबई लौट आए हैं.

Advertisement

❤❤❤❤

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

Advertisement
Advertisement