scorecardresearch
 

आलिया के पास नहीं है पापा महेश भट्ट की फिल्म करने का टाइम

फिल्म जगत के जाने माने डायरेक्टर अपनी सुपरहिट फिल्म् सड़क को सीक्वल बनाने की प्लानिंग में हैं.

Advertisement
X
आलिया, महेश भट्ट
आलिया, महेश भट्ट

फिल्म जगत के जाने माने डायरेक्टर अपनी सुपरहिट फिल्म सड़क का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. खबरों की मानें तो इस मूवी के लिए वो बेटी आलिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा को कास्ट करना चाहते हैं. लेकिन इस फिल्म का सारा काम आलिया की वजह से रुक गया है. 

आलिया, राजकुमार बनें पेटा हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलीब्रिटीज 2017

खबरों की मानें तो आलिया भट्ट ने अपने पिता महेश भट्ट के लिए पहली बार काम करने का भी मन बना लिया था. फिल्म पर काम भी इसी साल शुरू होना था. लेकिन आलिया के बिजी शेड्यूल के चलते सारा काम रोकना पड़ा. फिल्म अब आलिया के फ्री होने के बाद ही शुरू होगी. सड़क के इस सीक्वल को इस बार पूजा भट्ट निर्देशित करेंगी। फिल्म में संजय दत्त अहम् रोल में होंगे.

Advertisement

दरअसल, आलिया ने रणवीर सिंह के साथ ज़ोया अख़्तर की गल्ली बॉय और करण जौहर प्रोडक्शन की रणबीर कपूर स्टारर ब्रह्मास्त्र साइन कर ली है.

prep vibes 🌈

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने नए साल का जश्न एक साथ इजरायल में मनाया. दोनों एक साथ थे लेकिन छुट्टियां मनाने के इरादे से नहीं बल्कि काम के सिलसिले में. दोनों की अगली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' है और दोनों इसकी तैयारियों के लिए वहां गए थे. फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी लेकिन उससे पहले फिल्म की तैयारियां शुरू कर ली गई हैं. उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर और रणबीर कपूर के अच्छे दोस्त अयान मुखर्जी भी थे. तीनों की फोटो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो रही हैं.

फैंस को लंबे समय से इसका इंतजार है कि आलिया जल्द महेश भट्ट की फिल्म् में अपनी बेहतरीन अदाकारी का हुनर दिखाएं.

Advertisement
Advertisement