बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जल्द जोया अख्तर की 'गली बॉय' में नजर आएंगे. फिल्म में अपने रोल को दमदार बनाने के लिए रणवीर सिंह कई वर्कशॉप अटेंड करने में लगे हैं.
हाल ही में अपने रोल और आलिया के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि मैं आलिया को आज के दौर की बेहतरीन कलाकारों में से एक मानता हूं. मैं पहली बार उसके साथ काम करने जा रहा हूं. लेकिन पर्दे पर आलिया का काम मैंने बखूबी देखा है.
2018 की 16 फिल्में, हर एक को देखने के पीछे है बड़ी वजह
रणवीर इन दिनों ऐसा काम कर रहे हैं जिससे हनी सिंह को चुनौती देते नजर आ सकते हैं. 'गली बॉय' में वे रैपर बने हैं. रणवीर सिंह जोया अख्तर के साथ 'दिल धड़कने दो' भी कर चुके हैं. दोनों की ये एक साथ दूसरी फिल्म है. उन्होंने ऐसा रैप किया है कि मजा आ गया है, उन्होंने दिखा दिया है कि वे आज के दौर के उन बेहतरीन कलाकारों में से हैं, जिन्हें अपने रोल में में काम करना बेहतरीन तरीके से आता है.
आलिया बनीं पेटा हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलीब्रिटीज 2017
क्या है गली बॉय की कहानी
गली बॉय' की कहानी मुंबई के दो रैरप नावेद शेख और विवियन फर्नांडिस पर आधारित है. रणवीर सिंह नावेद का कैरेक्टर निभा रहे हैं.
रणवीर इन दिनों बेसब्री से 'पद्मावती' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही अभिनेता रणवीर सिंह जल्द ही एक नए किरदार क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में दिखाई देंगे. ये फिल्म वर्ल्ड कप 1983 और उससे जुड़े किस्सों कहानियों पर आधारित है.