scorecardresearch
 

रणबीर संग लिंकअप पर आलिया का कन्फ्यूजिंग जवाब, कहा- आदत हो गई है

अफेयर की खबरों के बीच आलिया ने रणबीर संग आ रही लिंकअप की खबरों पर जवाब दिया है. जानें क्या कहा...

Advertisement
X
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अफेयर की खबरें इन दिनों ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई हैं. हर इंटरव्यू में दोनों स्टार्स से शादी या अफेयर पर सवाल किया जाता है. हाल ही में DNA को दिए इंटरव्यू में आलिया ने रणबीर संग आ रही लिंकअप की खबरों पर जवाब दिया है.

उन्होंने कहा, ''सच्चाई मुझे कभी परेशान नहीं करती है. वैसे ही झूठ भी मुझे परेशान नहीं करता है क्योंकि अगर वो बात सच नहीं है तो मैं क्यों चिंता करूं. लिंकअप की खबरें लोगों के साथ मेरे रिश्ते पर असर नहीं डालती. हमें इन सबकी आदत हो गई है क्योंकि ये लाइमलाइट का हिस्सा है. हर कोई आपके बारे में कुछ ना कुछ कहेगा ही. आपको इनसे प्रभावित नहीं होना चाहिए.''

आलिया के इश्क में रणबीर, बोले- 'प्यार में पानी भी शरबत लगता है'

Advertisement

आलिया ने ये भी कहा कि ''मुझे कभी इस बात का डर नहीं रहा कि शादी से मेरा करियर खत्म हो जाएगा. मैं अगर चाहूंगी तो शादी कर लूंगी. करियर का शादी से कोई लेना-देना नहीं है.''

आलिया-रणबीर पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ नजर आएंगे. उन्होंने रणबीर की तारीफ करते हुए कहा, उनके साथ काम करने में मजा आ रहा है. वे वैसे ही हैं जैसा मैंने सोचा था. वे काफी सुलझे हुए कलाकार हैं. काम के वक्त भी वे हंसते रहते हैं. वे बहुत पॉजिटिव हैं. मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है.

रणबीर-आलिया फिर दिखे साथ, संजय दत्त के घर पर हुए स्पॉट

बता दें, हाल ही में इंटरव्यू में रणबीर ने कहा, "प्यार में होना सबसे खूबसूरत चीज है. यह सबसे खुशनुमा एहसास है. इश्क में हर चीज अच्छी लगती है. पानी भी प्यार में शरबत लगता है."

Advertisement
Advertisement