scorecardresearch
 

जिम में फैन्स की इस हरकत के बाद आलिया भट्ट को आया गुस्सा

जिम में फैन्स की इस करतूत के बाद आलिया भट्ट को आया गुस्सा...

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

आलिया भट्ट के फैन्स की कमी नहीं है, इस चुलबुली एक्ट्रेस के लाखों दीवाने हैं. आलिया भी अपने फैन्स से बेहद प्यार करती है, पर इस बार उनके फैन्स को मुस्कुराती हुई आलिया के गुस्से का शिकार होना पड़ा.

बुधवार शाम आलिया अपने जुहू घर ड्राइव करके बांद्रा जिम में पहुंची तो फैन्स अपनी फेवरेट स्टार को देख बेकाबू हो गए. आलिया ने जैसे ही कार से बाहर कदम रखा उनके फैन्स जोर-जोर से उनका नाम पुकारने लगे. आलिया को ये पसंद नहीं आया.

वहां मौजूद एक शख्स ने बताया कि आलिया का अपने फैन्स को तवज्जो देने का कोई मूड नहीं था. वो वहां से बिना कुछ कहे वहां से चली गई.


आलिया की मम्मी का सवाल-लड़कों से क्यों नहीं हो सकती मेरी बेटी की दोस्ती

आलिया भट्ट यंगस्‍टर्स में तो पॉपुलर हैं ही, अब तो हर उम्र के लोग उनके दीवाने हो रहे हैं. सोशल साइट टि्वटर पर उनके फॉलोअर्स देखकर तो यही लगता है.

Advertisement

दरअसल, उनके फॉलोअर्स की संख्‍या बढ़कर 10.9 मि‍लियन करोड़ के पार पहुंच गई है. आलिया तो इस उपलब्धि पर फूली नहीं समा रही हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर अपने फैंस को थैंक्‍यू कहा था.

गौरतलब है कि आलिया को बॉलीवुड में आए ज्‍यादा समय नहीं हुआ है. 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के साथ बॉलीवुड डेब्‍यू करने वाली आलिया की लोकप्रियता आसमान पर पहुंच गई है.

Advertisement
Advertisement