scorecardresearch
 

राधा-कृष्ण थीम पर बना है आकाश-श्लोका की शादी का कार्ड, वीडियो वायरल

भारत के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ 9 मार्च को मुंबई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

Advertisement
X
आकाश अंबानी की शादी का कार्ड
आकाश अंबानी की शादी का कार्ड

भारत के दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ 9 मार्च को मुंबई में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी का कार्ड ईशा अंबानी के कार्ड की ही तरह खास है. शादी के कार्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह कार्ड भी एक बॉक्स की तरह है जिसमें कई सारी तहें खुलती जाती हैं. कहा जा रहा है कि इसे किसी मेहमान ने शेयर किया है. हालांकि अंबानी परिवार की ओर से कार्ड की तस्वीरें साझा नहीं की गई हैं.

यह कार्ड राधा-कृष्ण थीम पर आधारित है. कार्ड को खोलने के साथ ही "अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम" भजन की धुन बजनी शुरू हो जाती है. दूसरी परत खोलने पर भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की एक खूबसूरत फ्रेम की हुई तस्वीर सामने आती है. कार्ड की अगली कई परतों में शादी से जुड़ी डिटेल्स सामने आती हैं. इसमें कई जगहों पर छोटे-बड़े मैसेज का भी इस्तेमाल किया गया है जो कि हैंडराइटिंग फॉन्ट में हैं.

Advertisement

खबर है कि इस शाही शादी से पहले आकाश अपने दोस्तों को स्विटजरलैंड में बैचलर्स पार्टी देंगे. जिसमें उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे. इस पार्टी के लिए आकाश अंबानी जल्द स्विटजरलैंड जाएंगे. ये पार्टी 23 से 25 फरवरी तक चलेगी. ये खास बैचलरेट पार्टी स्विटजरलैंड में St. Moritz में सेलिब्रेट की जाएगी.

View this post on Instagram

Wedding Card of Shloka Mehta and Akash Ambani Heartiest Congratulations to the couple @aambani1 #shlokamehta #akashambani . . Follow 👉@sukshacreations for more updates . . #SukirtiKapoor #SuKshaCreations #insta #wedding #weddingcard #ambaniwedding #ambani #ambanifamily #mumbai #mumbaidiaries #bangalore #madras #gujarat #punjab #kolkata #india

A post shared by SuKsha Creations (@sukshacreations) on

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश के बैचलरेट में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर और करण जौहर भी स्विटजरलैंड जाएंगे. बता दें कि रणबीर कपूर, आकाश अंबानी के करीबी दोस्त हैं. वहीं करण जौहर के साथ भी आकाश की अच्छी बॉन्डिंग है. लोकेशन तक 500 मेहमानों को ले जाने के लिए दो फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी.

Advertisement
Advertisement