scorecardresearch
 

पॉर्न स्टार मिया खलीफा टीवी रियलिटी शो Bigg Boss 9 में नजर आएंगी?

इनदिनों टीवी इंडस्ट्री में 'बिग बॉस 9' के कंटेस्टेंट को लेकर काफी गहमागहमी चल रही है. कई जाने माने विवादित चेहरों के नाम पहले ही इस शो के साथ जोड़ जा चुके हैं और अब एक और जाना माना नाम इस शो के साथ जुड़ने की चर्चा है.

Advertisement
X
मिया खलीफा
9
मिया खलीफा

इन दिनों टीवी इंडस्ट्री में 'बिग बॉस 9' के कंटेस्टेंट को लेकर काफी गहमागहमी चल रही है. कई जाने माने और कई विवादित चेहरों के नाम पहले ही इस शो के साथ जोड़ जा चुके हैं. इस कड़ी में अब एक और नाम इस शो के साथ जुड़ने की चर्चा है.

यह नाम है जानी मानी टॉप पॉर्न स्टार मिया खलीफा का. लेबनान की यह मशहूर पॉर्न फिल्मस्टार हिजाब पहनने के चलते काफी विवादों में भी रही हैं और उन्हें ऐसा करने पर जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं. फिलहाल मिया खलीफा की 'बिग बॉस 9' में शामिल होने की बात को लेकर कोई भी औपचारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

ऐसा पहली बार नहीं होगा कि 'बिग बॉस' के घर कोई पॉर्न स्टार कंटेस्टेंट तौर पर नजर आए बल्कि इससे पहले भी पॉर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोन भी इस शो का हिस्सा रह चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement