scorecardresearch
 

'ओके जानू' में आदित्य रॉय कपूर का किरदार आया सामने

आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'ओके जानू' में आदित्य का लुक सामने आ गया है.

Advertisement
X
आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर
आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर

अभिनेता आदित्य रॉय कपूर आने वाली फिल्म 'ओके जानू' में खुद का किरदार ही पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगे.

इन दिनों आदित्य रॉय कपूर अपनी को-स्टार श्रद्धा कपूर के साथ 'ओके जानू' की शूटिंग कर रहे हैं और इस फिल्म में आदित्य का किरदार उनकी असल जिंदगी से काफी मिलता जुलता है, आदित्य की ही तरह उनका किरदार भी काफी सपोर्टिंग है. आदित्य 'ब्यॉय नेक्स्ट डोर' जैसा रोल निभा रहे हैं.

तमिल फिल्म 'ओ कधल कनमणि' के रीमेक 'ओके जानू' में आदित्य और श्रद्धा 2013 के बाद एक साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों 'आशिकी 2' में साथ नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement