scorecardresearch
 

प्रियंका की बाहों में आकर खुश हैं नील नितिन

प्रियंका चोपड़ा का पति बन जाना शायद शाहिद कपूर की खुशकिस्मती हो, मगर 7 खून माफ में परदे पर चोपड़ा के शौहर बनने से नील नितिन मुकेश कम खुश नहीं.

Advertisement
X
7 खून माफ
7 खून माफ

प्रियंका चोपड़ा का पति बन जाना शायद शाहिद कपूर की खुशकिस्मती हो, मगर 7 खून माफ में परदे पर चोपड़ा के शौहर बनने से नील नितिन मुकेश कम खुश नहीं.

पहली बार प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने का अनुभव.
वे शानदार एक्ट्रेस और बहुत प्यारी इंसान हैं. कामयाबी का जरा भी घमंड नहीं.

पति-पत्नी के किरदार में रोमांस का मौका कितना रहा?
यह तो फिल्म देखकर पता चलेगा, लेकिन जो भी रहा, बहुत मजेदार रहा.

आप दोनों के किसिंग सीन की चर्चा  है?
होनी चाहिए. मगर फिल्म देखकर काम की तारीफ ज्‍यादा होनी चाहिए. ऐसे सीन प्रोफेशनल एक्टिंग का हिस्सा होते हैं और हम जानते हैं कि अब यह कोई बिग डील नहीं रही है.

सोलो फिल्में नहीं चलीं सो अब मल्टी स्टार फिल्मों में आ रहे हैं?
मुझे कोई शिकायत नहीं. सोलो हो या मल्टीस्टार, मुझे बस अपने रोल और फिल्म की कहानी में दिलचस्पी रहती है.

Advertisement
Advertisement