scorecardresearch
 

चैक बाउंस होने का ‘आरक्षण’ फिल्म से कोई लेना देना नहीं: झा

निर्देशक प्रकाश झा द्वारा फाइनेंसरों को 3.71 करोड़ रूपये का ऋण चुकाने तक ‘आरक्षण’ फिल्म की रिलीज टालने के मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए इस निर्माता ने कहा कि चैक बाउंस के मामले का इस ‘फिल्म से कोई लेना देना नहीं’ है.

Advertisement
X
प्रकाश झा
प्रकाश झा

निर्देशक प्रकाश झा द्वारा फाइनेंसरों को 3.71 करोड़ रूपये का ऋण चुकाने तक ‘आरक्षण’ फिल्म की रिलीज टालने के मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए इस निर्माता ने कहा कि चैक बाउंस के मामले का इस ‘फिल्म से कोई लेना देना नहीं’ है.

'आरक्षण' की रिलीज पर मद्रास हाई कोर्ट ने लगाई रोक

अदालत के फैसले के बाद झा ने कहा कि प्रकाश झा प्रोडक्शनंस को ‘आरक्षण’ के सभी अधिकार प्राप्त हैं. ‘आरक्षण’ के व्यवसाय से संबंधित सभी अधिकार प्रकाश झा प्रोडक्शंस के पास निहित हैं.

फोटो: 'आरक्षण' के प्रमोशन में उतरे बॉलीवुड स्‍टार

उन्होंने कहा कि चैक बाउंस होने का मामला फिरोज ए नाडियाडवाला और सुशील गुप्ता के बीच है. इसका आरक्षण फिल्म से कोई लेना देना नहीं है. नाडियावाला इसे सुलझा रहे हैं. ‘आरक्षण’ तय कार्यक्रम के मुताबिक 12 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज होगी.

Advertisement

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement