scorecardresearch
 

पहली बार उम्र में 10 साल बड़े लड़के ने तोड़ा था कंगना रनौत का दिल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हर मुद्दे पर खुलकर बात करने वाली कंगना ने इंडिया टुडे माइंडरॉक्स 2019 में शिरकत की. इस कार्यक्रम में कंगना ने अपने फर्स्ट लव और फर्स्ट ब्रेकअप के बारे में भी बताया.

Advertisement
X
कंगना रनौत
कंगना रनौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हर मुद्दे पर हमेशा खुलकर बात करने वाली कंगना ने इंडिया टुडे माइंडरॉक्स 2019 में शिरकत की. इस कार्यक्रम में कंगना ने अपने फर्स्ट लव और फर्स्ट ब्रेकअप के बारे में भी बताया.

कंगना रनौत ने बताया कि पहली बार उनका दिल उनसे उम्र में करीब 10 साल बड़े लड़के ने तोड़ा था. मॉड्रेटर सुशांत मेहता ने जब कंगना से पूछा कि हार्ट ब्रेक होने या दिल टूटने पर आप कैसे डील करती हैं और आप किस तरह की लवर हैं इंटेस या पैशनेट? इस सवाल पर कंगना ने बताया, 'हार्ट ब्रेक होना तो मेरा उसी समय शुरू हो गया था, क्योंकि वो मुझसे काफी बड़ा था. उसकी उम्र 28 साल की थी और मैं 16 या 17 साल की. वो मुझे देखकर बोलता था कि तुम तो बच्ची हो.

Advertisement

कंगना ने आगे बताया, 'हमने डेट किया तो उसको एहसास हुआ कि ये इस गेम में नई है और इसे इस बारे में कुछ भी ज्यादा पता नहीं है. जैसे अक्सर कहते हैं कि तुम्हारे लिए बहुत टाइम है तुम बहुत छोटी हो. ऐसा सुनकर मेरा दिल टूट गया.'

कैसी लवर हैं कंगना रनौत?

कंगना ने बताया कि उन्हें लगता है कि वो ऑब्सेसिव लवर हैं. कंगना ने कहा कि मैं उसे मैसेज करती थी कि मुझे चांस दो मैं बड़ी हो जाऊंगी. कंगना ने आगे कहा कि मैं उसे किस नहीं कर पाती थी तो मैं अपनी हथेली को चूमकर किस करने की प्रैक्टिस करती थी, क्योंकि मैं बहुत यंग थी. कंगना ने कहा कि ये हार्ट ब्रेकिंग होने के साथ एक अच्छा एक्सपीरियंस भी था.

Advertisement
Advertisement