scorecardresearch
 

बैडमिंटन प्‍लेयर रह चुकीं एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शूटिंग के दौरान खेला बैडमिंटन

मशहूर बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी , दीपिका पादुकोण, ऑन सेट बैडमिंटन खेल रही थी,  मौका था फिल्म 'पीकू' की शूटिंग का. कोलकाता में पीकू फिल्‍म की शूटिंग के बीच में ही दीपिका ने बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया.

Advertisement
X
Deepika padukone
Deepika padukone

मशहूर बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी , दीपिका पादुकोण , ऑन सेट बैडमिंटन खेल रही थी , मौका था फिल्म 'पीकू' की शूटिंग का. कोलकाता में पीकू फिल्‍म की शूटिंग के बीच में ही दीपिका ने बैडमिंटन खेलना शुरू कर दिया. शायद दीपिका अपने बतौर बैडमिंटन प्‍लेयर वाले दिनों को मिस कर रहीं होंगी. अपनी टीनेज में दीपिका बैडमिंटन की नेशनल लेवल की प्‍लेयर रह चुकी हैं. दीपिका ने कई नेशनल लेवल बैडमिंटन चैपिंयनशिप्‍स में पार्टीसिपेट भी किया है.

हाल ही में फिल्‍म हैप्‍पी न्‍यू ईयर में नजर आने वाली दीपिका फिलहाल कोलकाता में फिल्म पीकू की शूटिंग में बीजी हैं. इस फिल्‍म में द‍ीपिका महानयक अमिताभ बच्चन की बेटी का किरदार अदा कर रही हैं. इस फिल्म को शूजित सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं.

खबर यह भी है कि फिल्‍म पीकू के बाद दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग में बीजी हो जाएंगी. इस फिल्‍म में दीपि‍का और रणवीर सिंह के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement