scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

2 घंटे में निकली चर्चा की हवा, शादी नहीं इसलिए सलमान को मिली लड़की

2 घंटे में निकली चर्चा की हवा, शादी नहीं इसलिए सलमान को मिली लड़की
  • 1/6
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने मंगलवार दोपहर एक ट्वीट कर अपने फैन्स को सकते में डाल दिया है. उनका ये ट्वीट कुछ ही देर में वायरल हो गया है. कयास उनकी शादी तक के लगाए जाने लगे. हालांकि दो घंटे बाद उनके एक दूसरे ट्वीट से मामले के पीछे की वजह का पता चला. दरअसल, सलमान को जो लड़की मिली वो उनके ब्रदर इन लॉ आयुष शर्मा की फिल्म के लिए थी. वैसे सलमान का ट्वीट वायरल हो गया है. उसे शुरुआती दो घंटों के अन्दर ही करीब 18 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक और 4 हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया. करीब 6 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पर कमेंट किया है. वैसे बता दें कि सलमान अभी तक कंवारे हैं. उनकी शादी को लेकर मीडिया और फैन्स में जबरदस्त चर्चा है. आइए जानते हैं उन लड़कियों के बारे में जिनसे फिलहाल सलमान के अफेयर के कयास लगाए जा रहे हैं.
2 घंटे में निकली चर्चा की हवा, शादी नहीं इसलिए सलमान को मिली लड़की
  • 2/6

सलमान खान की कथित रोमानियन गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर वो लड़की हो सकती है जिसके बारे में उन्होंने ट्वीट किया है. दोनों की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता रहा है. कई सालों से इनके रिलेशन में होने की खबरें मीडिया में छाई हुई हैं. हालांकि दोनों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते पर बात नहीं की है. यूलिया और सलमान दोनों ही एक-दूसरे को उनका अच्छा दोस्त बताते हैं.
2 घंटे में निकली चर्चा की हवा, शादी नहीं इसलिए सलमान को मिली लड़की
  • 3/6
मीडिया में रह-रहकर दोनों के शादी करने की खबरें आती रहती हैं. सलमान के यूलिया को मंहगे तोहफे देने की भी न्यूज आती हैं. सलमान के घर पर अक्सर यूलिया को देखा जाता है. सलमान खान का बर्थडे हो या फैमिली पार्टीज यूलिया की मौजूदगी हर बार देखी जाती है.

Advertisement
2 घंटे में निकली चर्चा की हवा, शादी नहीं इसलिए सलमान को मिली लड़की
  • 4/6
दूसरा नाम है बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कटरीना कैफ का. कटरीना और सलमान एक समय रिलेशनशिप में थे. लेकिन कुछ सालों बाद दोनों की राहें जुदा हो गईं. लेकिन अच्छी बात यह है कि सलमान और कटरीना हमेशा ही एक-दूसरे के अच्छे दोस्त रहे हैं. आज भी वे दोनों अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
2 घंटे में निकली चर्चा की हवा, शादी नहीं इसलिए सलमान को मिली लड़की
  • 5/6

सिल्वर स्क्रीन पर भी दोनों की जोड़ी काफी जचती है. रणबीर कपूर से ब्रेकअप के बाद सलमान और कटरीना की दोस्ती और गहरी हो गई है. दोनों ही एक-दूसरे की तारीफ करते थकते नहीं हैं. हाल ही में दोनों की फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हुई थी. जिसमें उनकी केमिस्ट्री को खूब सराहा गया.
2 घंटे में निकली चर्चा की हवा, शादी नहीं इसलिए सलमान को मिली लड़की
  • 6/6
सलमान का नाम डेजी शाह से भी जोड़ा जाता रहा है. कटरीना से ब्रेकअप के बाद सलमान ने कहा था कि उन्होंने ही कटरीना को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई. जिसपर कटरीना ने कहा था कि मैं टैलेंट के बलबूते स्टार बनी हूं. उन्होंने सलमान को किसी नॉन एक्टर को इंडस्ट्री में कामयाबी दिलवाने का चैलेंज दिया था. जिसके बाद सलमान डेजी शाह को इंडस्ट्री में लेकर आए. 'जय हो' फिल्म में सलमान ने डेजी को चांस दिया. वह डेजी के साथ रेस-3 में भी नजर आएंगे.
Advertisement
Advertisement