scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

शि‍ल्पा बोलीं-सलमान से कभी नहीं कहूंगी कि मुझे काम चाहिए

शि‍ल्पा बोलीं-सलमान से कभी नहीं कहूंगी कि मुझे काम चाहिए
  • 1/6
बिग बॉस11 के शुरू होने के साथ ही ये चर्चा तेज हो गई थी कि इस शो के होस्ट सलमान खान उनका सपोर्ट कर रहे हैं. यह बात जाहिर है कि सलमान ने जितना दूसरे कंटेस्टेंट का मजाक उड़ाया, उतना शिल्पा का नहीं. शो से बाहर आने के बाद शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए. साथ ही सलमान के साथ अपने रिलेशनशिप पर भी बात की.
शि‍ल्पा बोलीं-सलमान से कभी नहीं कहूंगी कि मुझे काम चाहिए
  • 2/6
शिल्पा कहा, सलमान ने मुझे काफी सम्मान दिया और खास तौर पर मुझसे कहा कि मैं कहीं से भी मां या भाभी जैसी नहीं दिखती. मुझे नहीं लगता कि वे मेरा अपमान करते हैं. मैं उनसे काम देने की भी उम्मीद नहीं करती.  मैं कभी नहीं चाहूंगी कि मैं उनसे काम देने की बात हूं.
शि‍ल्पा बोलीं-सलमान से कभी नहीं कहूंगी कि मुझे काम चाहिए
  • 3/6
जब शिल्पा से पूछा गया कि क्या वे हिना खान के साथ छोटे परदे पर कोई सीरियल करना चाहेंगी? जवाब में उन्होंने कहा, मैं पहली बात को टीवी पर वापसी नहीं करना चाहती. मैं पहले ही छोटे परदे पर बहुत काम कर चुकी हूं. अब मैं शिल्पा के रूप में अपनी पहचान बनाना चाहती हूं. आगे मैं किसी फिल्म में काम कर सकती हूं या पता नहीं कुछ और भी हो सकता है.
Advertisement
शि‍ल्पा बोलीं-सलमान से कभी नहीं कहूंगी कि मुझे काम चाहिए
  • 4/6
क्या टीवी इंडस्ट्री पर वे अपना भरोसा खो चुकी हैं, इसके जवाब में शिल्पा ने कहा, हां, 15 साल मैंने फिल्म इंडस्ट्री को दिए, इसके बावजूद जब निर्माताओं से मेरा विवाद हुआ तो कोई मेरे समर्थन में सामने नहीं आया.
शि‍ल्पा बोलीं-सलमान से कभी नहीं कहूंगी कि मुझे काम चाहिए
  • 5/6
शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस में अपनी कॉम्प‍िटीटर रहीं हिना खान को एक हिदायत भी दी. शिल्पा ने कहा, मैं उनसे कहना चाहूंगी कि वे शांत रहा करें और जिस तरह रिएक्ट करती हैं, उसे बदलें. मैं ये नहीं कहती कि मैं रिएक्ट नहीं करती, लेकिन उन्हें जिस तरह वो बात करती हैं, उसमें बदलाव की जरूरत है.  
शि‍ल्पा बोलीं-सलमान से कभी नहीं कहूंगी कि मुझे काम चाहिए
  • 6/6
बता दें कि शिल्पा शिल्पा और हिना खान दोनों टीवी का चर्चित चेहरा हैं. बिग बॉस में दोनों का मुकाबला आखिरी दिन तक चला. आखिरकार शिल्पा ने एक हजार वोट से हिना को हराकर बिग बॉस का खिताब जीत लिया.
Advertisement
Advertisement