बिग बॉस ग्रैंड फिनाले के बाद हुई पार्टी में सभी कंटेस्टेंट ने जमकर डांस किया. लोनावला में हुई शानदार पार्टी में अर्शी, सपना, बंदगी, आकाश और बेनाफ्शा डांस फ्लोर पर थिरक रहे थे. लेकिन इस मौज-मस्ती पर किसी शख्स की गंदी नजर लग गई. चर्चा है कि बिग बॉस की ऑफ्टर पार्टी में एक शख्स ने शराब पीकर अर्शी, सपना और बेनाफ्शा से बदतमीजी करने की कोशिश की.
स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, शख्स की यह हरकत लेडीज को बिल्कुल पसंद नहीं आई. वह इन लेडीज के साथ जबरन डांस करने की कोशिश कर रहा था. अचानक हुई इस हरकत को वे लोग समझ नहीं पाए.
लेकिन इस कहानी में सबसे दिलचस्प बात यह है कि शराब पीकर बदतमीजी करने वाला यह शख्स कोई और नहीं बल्कि सलमान खान का स्टाफ मेंबर है. एक्टर के मेकअप आर्टिस्ट राजू नाग ने बिग बॉस कंटेस्टेंट को तंग किया.
राजू नाग ने जरूरत से ज्यादा शराब पी ली थी. नशे में उन्होंने ऐसी हरकत कर डाली कि सलमान खान भी शर्मिंदा हो गए.
दंबग खान के मेकअप आर्टिस्ट की ये गंदी हरकत बिग बॉस कंटेस्टेंट को बिल्कुल रास नहीं आई और उन्होंने इस शख्स से दूरी बना ली.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही सलमान के कानों में अपने मेकअप आर्टिस्ट की गंदी हरकत की खबर पहुंची. उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और उसे मुंबई भेज दिया.
वैसे मिस्टर राजू नाग के बारे में एक मजेदार बात पता चली है. वो ये कि वह तिरुपति बालाजी का फॉलोअर है. शराब और नॉन-वेज का बहुत कम सेवन करता है. लेकिन बिग बॉस की शानदार पार्टी में वह खुद को रोक नहीं पाया.