scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

घरवालों की रिक्वेस्ट पर सलमान ने तोड़ा था रूल, विकास का खुलासा

घरवालों की रिक्वेस्ट पर सलमान ने तोड़ा था रूल, विकास का खुलासा
  • 1/8
बिग बॉस के घर में मास्टरमाइंड के नाम से मशहूर विकास ने सलमान खान का शुक्रिया कहा है. बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में विकास ने बताया कि घरवालों के खातिर सलमान खान ने इस शो का अहम नियम तोड़ा था.
घरवालों की रिक्वेस्ट पर सलमान ने तोड़ा था रूल, विकास का खुलासा
  • 2/8
विकास ने बताया कि सलमान हर हफ्ते बिग बॉस के घर में हमारे लिए खाना भिजवाते थे. उनके घर से हम घरवालों को घर का खाना नसीब होता था. उनके इस बड़प्पन का तहे दिल से शुक्रिया.
घरवालों की रिक्वेस्ट पर सलमान ने तोड़ा था रूल, विकास का खुलासा
  • 3/8
खबरों की माने तो कई बार कंटेस्टेंटेंट्स ने उन्हें कही बार घर की खाने की डिमांड की थी. सलमान ने शो के मेकर्स से पंगा लेकर उन्हें घर में खाना भेजा था.
Advertisement
घरवालों की रिक्वेस्ट पर सलमान ने तोड़ा था रूल, विकास का खुलासा
  • 4/8
विकास, भले ही शो में सेकण्ड रनर अप हुए हो लेकिन उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला है. उन्होंने एक टास्क के दौरान जीते 6 लाख की धनराशि अर्शी खान और ज्योति कुमारी के बीच बांटने का फैसला किया है.
घरवालों की रिक्वेस्ट पर सलमान ने तोड़ा था रूल, विकास का खुलासा
  • 5/8
घर में रहने के दौरान शिल्पा से होने वाले उनके झगड़े सबसे ज्यादा चर्चा में रहे.
घरवालों की रिक्वेस्ट पर सलमान ने तोड़ा था रूल, विकास का खुलासा
  • 6/8
विकास के घर से निकलने की वजह विकास गुप्ता का शिल्पा या हिना की तरह फैन बेस नहीं होना माना गया.
घरवालों की रिक्वेस्ट पर सलमान ने तोड़ा था रूल, विकास का खुलासा
  • 7/8
विकास गुप्ता भले ही बिग बॉस 11 का खिताब अपने नाम नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने लोगों का दिल जरूर जीता है.
घरवालों की रिक्वेस्ट पर सलमान ने तोड़ा था रूल, विकास का खुलासा
  • 8/8
रियलिटी शो के खत्म होने के बाद विकास ने अपने नए प्रोजेक्ट की प्लानिंग कर ली है. खबर है कि वह जल्द ही एक वेब सीरीज प्रोड्यूस करने वाले हैं. जिसमें उनके अजीज दोस्त प्रियांक शर्मा होंगे.
Advertisement
Advertisement