scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

पुनीश-आकाश की खैर नहीं, बिग बॉस ने विकास को दिया सीक्रेट टास्क

पुनीश-आकाश की खैर नहीं, बिग बॉस ने विकास को दिया सीक्रेट टास्क
  • 1/7
बिग बॉस के 13वें हफ्ते में शो पहले से ज्यादा मजेदार और एंटरटेनिंग हो गया है. शो को मसालेदार बनाने के लिए सभी ट्रिक्स का इस्तेमाल किया गया. अब बारी है हर साल इस्तेमाल होने वाले सुपरहिट फॉर्मूले की. जिसके तहत बिग बॉस एक कंटेस्टेंट को सीक्रेट टास्क देते हैं. इस सीजन में यह मौका मास्टरमाइंड विकास गुप्ता को मिला है. 
पुनीश-आकाश की खैर नहीं, बिग बॉस ने विकास को दिया सीक्रेट टास्क
  • 2/7
बिग बॉस विकास को सबसे पहली चुनौती आकाश की देते हैं. जहां उन्हें आकाश को कालकोठरी की सजा से बचाना है. सभी कंटेस्टेंट आकाश को जेल जाने के लिए कहते हैं जिसका विकास विरोध करते हैं. वह कहते हैं 7 बार जेल जाकर आकाश कहां सुधरा है जो उसे इस बार भी जेल भेज रहे हो. इस पर हिना कहती हैं कि विकास बहुत गलत कर रहे हो.
पुनीश-आकाश की खैर नहीं, बिग बॉस ने विकास को दिया सीक्रेट टास्क
  • 3/7

दूसरी चुनौती में विकास को घर के किसी एक सदस्य पर चोरी का इल्जाम लगाना था. वह आकाश पर कॉफी चोरी करने का आरोप लगाते हैं.
Advertisement
पुनीश-आकाश की खैर नहीं, बिग बॉस ने विकास को दिया सीक्रेट टास्क
  • 4/7

तीसरी चुनौती के तौर पर विकास को किसी एक सदस्य के कपड़े गुस्से में स्विमिंग पूल में फेंकने हैं. वह पुनीस के साथ लड़ाई करते हैं और उन्हें घमंडी कहते हैं. जिसपर दोनों की लड़ाई हो जाती है. तभी विकास उनके कपड़े पूल में फेंक देते हैं.
पुनीश-आकाश की खैर नहीं, बिग बॉस ने विकास को दिया सीक्रेट टास्क
  • 5/7
गेम के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले प्रोड्यूसर विकास गुप्ता कैसे इस टास्क को जीतने में सफल होते हैं, यह देखना वाकई बहुत दिलचस्प होगा.

पुनीश-आकाश की खैर नहीं, बिग बॉस ने विकास को दिया सीक्रेट टास्क
  • 6/7
अब तक वह जिस भी टीम में रहे हैं वह ज्यादातर विजयी रहे हैं. वह दिमाग से गेम खेल रहे हैं. हर हफ्ते होने वाले लग्जरी बजट टास्क में वह अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से बाजी पलट देते हैं और गेम अपनी तरफ कर लेते हैं.

पुनीश-आकाश की खैर नहीं, बिग बॉस ने विकास को दिया सीक्रेट टास्क
  • 7/7
वह टास्क को बहुत गंभीरता से लेते हैं और जीतने के लिए मैदान में उतरते हैं. कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे बिग बॉस घर को वहीं चला रहे हैं. यही क्वॉलिटी उन्हें दर्शकों का फेवरेट बनाती है.

Advertisement
Advertisement