scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

Bigg Boss में इमोशनल ट्विस्ट: बॉयफ्रेंड से मिलीं हिना-बंदगी

Bigg Boss में इमोशनल ट्विस्ट: बॉयफ्रेंड से मिलीं हिना-बंदगी
  • 1/7
बिग बॉस में इस हफ्ते एक और मजेदार टास्क देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट के घरवाले शो में पड़ोसी बनकर आए हैं. पुनीश से मिलने बंदगी और हिना से मिलने उनके बॉयफ्रेंड रॉकी आए हैं. गुरुवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड में ये लवबर्ड्स आपस में मिलेंगे. ये मिलन शो में एक बार फिर से इमोशनल ट्विस्ट लेकर आया है.
Bigg Boss में इमोशनल ट्विस्ट: बॉयफ्रेंड से मिलीं हिना-बंदगी
  • 2/7
बंदगी को देखकर पुनीश की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. वह उन्हें गले से लगा लेते हैं और किस करते हैं. काफी समय बाद मिला ये कपल काफी खुश नजर आया.
Bigg Boss में इमोशनल ट्विस्ट: बॉयफ्रेंड से मिलीं हिना-बंदगी
  • 3/7
बंदगी को किस करते हुए पुनीश. वह कहते हैं मैंने तुम्हें बहुत मिस किया. इस दौरान पुनीश काफी इमोशनल भी हो जाते हैं.
Advertisement
Bigg Boss में इमोशनल ट्विस्ट: बॉयफ्रेंड से मिलीं हिना-बंदगी
  • 4/7
बंदगी पुनीश से कहती हैं कि बहुत अच्छा खेल रहे हो, ऐसे ही खेलना. सब ठीक चल रहा है. जीत कर आना.
Bigg Boss में इमोशनल ट्विस्ट: बॉयफ्रेंड से मिलीं हिना-बंदगी
  • 5/7
वहीं हिना खान भी बॉयफ्रेंड को देखकर काफी इमोशनल हो गईं. वह रॉकी से कहती हैं कि मुझे यहां से निकलने के बाद बहुत से लिली और सरप्राइज चाहिए. मम्मी-पापा को कहना कि मैं उन्हें बहुत मिस करती हूं.
Bigg Boss में इमोशनल ट्विस्ट: बॉयफ्रेंड से मिलीं हिना-बंदगी
  • 6/7
वह रॉकी से कहती हैं कि मैं ये शो जीत सकती हूं, जिस पर रॉकी उन्हें भरोसा देते हुए कहते हैं कि तुम ये शो जीतोगी.
Bigg Boss में इमोशनल ट्विस्ट: बॉयफ्रेंड से मिलीं हिना-बंदगी
  • 7/7
इस बार रॉकी को देखकर हिना का इमोशनल ब्रेकडाउन नहीं हुआ. वह रॉकी से मिलकर भावुक जरूर हुईं. पिछली बार वह अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाई थीं. इसलिए इस बार उन्होंने दुनिया के सामने उन्हें आई लव यू कहा.
Advertisement
Advertisement