बिग बॉस में कंटेस्टेंट के घरवाले जबसे पड़ोसी बनकर आए हैं, शो को नया ट्विस्ट मिल गया है. घरवालों के झगड़ों के बीच अब पैरेंट्स भी कूद पड़े हैं. आकाश की मां अपने बेटे के खिलाफ कमेंट सुनकर गुस्से से भरी दिखीं. इस दौरान वह भावुक भी हुईं और कहा कि जो आकाश के बारे में बुरा बोलता है उसे वे दुश्मन मानती हैं.
इस हफ्ते घर में लग्जरी बजट टास्क चल रहा है. जिसमें घरवालों को पड़ोसियों को खुश करना है. सारी कहानी तब शुरू हुई जब आकाश ने टास्क छोड़ने की बात की. इस पर बंदगी आकाश की मां से बोलती दिखीं कि आप उन्हें समझाएं कि वो ऐसे टास्क ना छोड़ें. तभी विकास की मां ने कहा कि वह गलत भी तो कर रहा है.
इसी बात से आकाश की मां भड़क उठीं. उन्होंने कहा कि आप कुछ मत बोलिए आकाश के लिए. झगड़ा करता है ये करता है, वो करता है मैं सब देखती हूं.
वो रोने लगती हैं और कहती हैं मैं पूरे सीजन से ये सब देख रही हूं. मेरे सामने आकाश पर कमेंट करने की जरूरत नहीं है.
वह गुस्से में कहती हैं, वे सब मेरे दुश्मन हैं जो मेरे बेटे के लिए गलत बोलते हैं. मैं आकाश के बारे में कुछ नहीं सुन सकती.
आकाश की मां ने हाल ही में विशाल डडलानी विवाद पर शो में खुलासा किया है कि विशाल डडलानी के
पिता और आकाश के पिता सगे ताया-चाचा के बेटे हैं. आकाश उस वक्त बहुत छोटा
था. वह विशाल का दूर का रिश्तेदार नहीं है.
उन्होंने कहा, जब आकाश इंडिया आया और उसने विशाल से म्यूजिक में अपना करियर बनाने की बात कही थी. जिसपर विशाल ने कहा कि तुम अभी न्यूकमर हो, काफी मेहनत की जरूरत है, तुम खुद अपनी जगह बनाओ. उन्होंने विशाल को चुनौती देते हुए कहा कि मेरी शादी की एलबम में तस्वीरें हैं और मैं इसे साबित करुंगी.