scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बिग बॉस के घर में 'ड्रामा क्वीन' हिना ने उड़ाया आकाश की नाक का मजाक

बिग बॉस के घर में 'ड्रामा क्वीन' हिना ने उड़ाया आकाश की नाक का मजाक
  • 1/8
बिग बॉस के अंतिम दौर में गेम पूरी तरह पलटता नजर आ रहा है. अब घर में अब सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं. सभी सदस्य अपना टाइम पास लाइफ के सीक्रेट बताकर कर रहे हैं. यहीं नहीं घर में एक-दूसरे की टांग खींचने का दौर भी जारी है.
बिग बॉस के घर में 'ड्रामा क्वीन' हिना ने उड़ाया आकाश की नाक का मजाक
  • 2/8
एक अनसीन वीडियो में बिग बॉस के सारे कंटेस्टेंट्स बेड रूम में बैठ होते हैं. हिना लव से मस्ती लेते हुए कहती हैं कि लव की नाक बहुत छोटी है, बिलकुल लिलिपुट जैसी. वहीं आकाश कहते हैं कि तेरी नाक भी तो ऐसी ही है. हिना कहती हैं, ‘मेरी नाक थोड़ी बड़ी है, मेरी मां जैसी.’
बिग बॉस के घर में 'ड्रामा क्वीन' हिना ने उड़ाया आकाश की नाक का मजाक
  • 3/8
लव कहते हैं हिना का नाक बहुत बड़ा है. आकाश भी हिना को चिढ़ाने लग जाते हैं. विकास को हिना पहाड़ी नाक कहती हैं, पुनीश की नाक को हिना रोशोगुल्ला कहती हैं.
Advertisement
बिग बॉस के घर में 'ड्रामा क्वीन' हिना ने उड़ाया आकाश की नाक का मजाक
  • 4/8
हिना लव से कहती हैं कि इसकी नाक तो एक दम फिट कर के बनी है-लिलिपुट जैसी और इसका एक दांत भी बड़ा है. हिना इस दौरान सबको बताती हैं कि बच्चे की नाक को बचपन में शेप दो तो वह अच्छी हो जाती है.

बिग बॉस के घर में 'ड्रामा क्वीन' हिना ने उड़ाया आकाश की नाक का मजाक
  • 5/8
बिग बॉस खत्म होने में अब सिर्फ 2 हफ्तों का वक्त बचा है. शो में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट बाकी हैं. रियलिटी शो के आखिरी पड़ाव में कंटेस्टेंट के बीच अच्छी खासी बॉन्डिंग हो गई है. शो के एक अनसीन वीडियो में घरवाले अपने-अपने सीक्रेट्स शेयर करते नजर आए. जहां पर विकास गुप्ता ने पुनीश और आकाश के साथ अपना एक मजेदार सीक्रेट शेयर किया. उन्होंने ने बताया कि कैसे वह एक बार अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड की शादी में पहुंच गए थे.

बिग बॉस के घर में 'ड्रामा क्वीन' हिना ने उड़ाया आकाश की नाक का मजाक
  • 6/8
शो के मास्टरमाइंड विकास ने कहा कि एक बार वह परिवार के साथ शादी में गए थे. वे बिल्कुल नहीं जानते थे कि शादी किसकी है. वेन्यू में उन्हें बोर्डिंग स्कूल के दो बैचमेट मिले. विकास ने दोस्तों से पूछा कि यह शादी है किसकी? दोस्तों ने बताया कि ये शादी उनकी बहन की है. तब जाकर विकास को अंदाजा हुआ कि जिस लड़की की शादी थी वह उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी थी.

बिग बॉस के घर में 'ड्रामा क्वीन' हिना ने उड़ाया आकाश की नाक का मजाक
  • 7/8
कई नए राज खुलने के साथ बिग बॉस के घर में रिश्ते भी बदलते दिखाई दे रहे हैं. जीत के दावेदारों में सबसे हिना, विकास और शिल्पा का नाम सबसे आगे माना जा रहा है.

बिग बॉस के घर में 'ड्रामा क्वीन' हिना ने उड़ाया आकाश की नाक का मजाक
  • 8/8
आने वाले वीक में कंटेस्टेंट को कई मुश्क‍िल टास्क भी दिए जाएंगे.
Advertisement
Advertisement