बिग बॉस-11 को खत्म होने में दो हफ्ते का वक्त बचा है. शो में अब सिर्फ 6 कंटेस्टेंट बचे हैं. टॉप-6 के बीच जबरदस्त घमासान है. इस बीच हर किसी का इनसिक्योर होना लाजमी है. लेकिन एक कंटेस्टेंट ऐसा भी है जो अपनी जीत को लेकर सबसे ज्यादा इनसिक्योर है. शो में बार-बार उनकी इनसिक्योरिटी की झलक देखने को मिली है. हम बात कर रहे हैं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान की. कई बार शो जीतने को लेकर उनकी आशाएं डगमगाती हुई देखी गई हैं. चलिए जानते हैं ऐसे मौकों के बारे में जब हिना खान इनसिक्योर हुई हैं....
जब से हिना की बिग बॉस जर्नी शुरू हुई है वो आलोचनाओं से घिरी दिखी हैं. शो में उनकी इनसिक्योरिटी तब सामने आई जब प्रियांक ने इसका जिक्र किया. वीकेंड के वार में सलमान खान के सामने इस मुद्दे पर बात होने से हिना भड़क गई थीं. गेस्ट बनकर पहुंचीं करिश्मा तन्ना ने कहा हम गेम के दौरान कभी ना कभी इनसिक्योर होते हैं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं हैं. लेकिन हिना खान कहां कुछ समझने वाली थीं. वह लगातार यह दोहराती रहीं कि ऐसा कुछ नहीं है.
बाद में हिना प्रियांक से लड़ती नजर आईं. उन्होंने प्रियांक को खूब खरी-खोटी सुनाई, दोस्ती की दुहाई देते हुए कहा कि मुझे तुमसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. तुम मेरे दोस्त हो फिर भी तुमने मेरे बारे में ऐसा कहा. मैंने 8 साल टीवी को दिया है. यह सब बातें मेरी इमेज खराब करेंगी. प्रियांक ने हिना का समझाया कि जो उन्हें महसूस हुआ वहीं कहा. मेरा इरादा ठेस पहुंचाने का नहीं था.
दूसरी बार हिना की इनसिक्योरिटी तब सामने आई जब हाल ही में कंटेस्टेंट के घरवाले पड़ोसी बनकर घर में गए थे. तब हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी भी घर में आए थे. शो में जब रॉकी जाने से पहले हिना से मिलने आए तो एक्ट्रेस उनसे यह पूछती नजर आईं कि क्या मैं ये शो जीतूंगी? इस पर रॉकी ने उन्हें हौसला देते हुए कहा था कि हां तुम ही जीतोगी यह शो.
बीते हफ्ते वीकेंड के वार में गेस्ट पैनल में पहुंचे रॉकी ने हिना से कहा कि वह सूटकेस बिल्कुल ना लें. बाद में बॉयफ्रेंड की बात को गंभीरता से सोचते हुए हिना कहती दिखीं कि सूटकेस ना लेने का क्या मतलब है? यहां पर हिना खान की इनसिक्योरिटी तीसरी बार झलकी.
वह खुद से बात करते हुए बोल रही थीं कि रॉकी का ये मतलब तो नहीं था कि सूटकेस ले लेना. क्योंकि मैंने शो में अच्छा नहीं किया है. शिल्पा और विकास शो को जीतने वाले हैं. इस दौरान वह काफी निराश भी दिखीं.
बता दें, घर में हिना खान और शिल्पा शिंदे के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन है. सोशल मीडिया पर शिल्पा को जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है. फैंस को उनकी जर्नी बहुत अच्छी लग रही है. हाल ही में बेस्ट एंटरटेनर मुकाबले में शिल्पा को हिना से ज्यादा वोट मिले. इस सिंगिंग कॉम्पिटिशन में हिना ने शिल्पा के मुकाबले बेहतर गाया था. तब भी लोगों ने उन्हें कम वोट दिए. शायद इसके बाद से हिना को अपने विनर ना बनने का डर और सताने लगा है.
खैर दो हफ्तों बाद यह साफ हो जाएगा कि कौन शो का विजेता होगा. हाल ही में एक पोलिंग के जरिए खुलासा हुआ था कि हिना जब भी नॉमिनेशन में आई हैं उन्हें दूसरे कंटेस्टेंट से 40% ज्यादा वोट मिले हैं. इस हफ्ते भी घर से बेघर होने के लिए हिना, शिल्पा, लव और विकास नॉमिनेट हुए हैं. अब देखना मजेदार होगा कि इन सभी में से कौन टॉप-5 की रेस से बाहर होता है.