बिग बॉस के वीकेंड के वार में घरवालों को मजेदार अवॉर्ड्स से नवाजा गया. हिना खान को 'ड्रामा क्वीन' का खिताब मिला.
आकाश डडलानी को 'मोस्ट फिजी कंटेस्टेंट', 'मोस्ट फ्लिप कंटेस्टेंट' और 'लड़ाकू' का अवॉर्ड दिया गया.
मास्टरमाइंड विकास गुप्ता को 'सर्वज्ञानी' का अवॉर्ड मिला.
लव त्यागी को 'डबल ढ़ोलकी' का टाइटल मिला.
पुनीश शर्मा और आकाश डडलानी को 'पागल प्रेमी' का अवॉर्ड दिया गया.